NBSE Results 2019: नागालैंड बोर्ड के छात्र 10वीं और 12वीं का रिजल्ट SMS और ऑनलाइन ऐसे करें चेक
By रामदीप मिश्रा | Published: May 2, 2019 12:03 PM2019-05-02T12:03:48+5:302019-05-02T12:03:48+5:30
NBSE Results 2019: छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbsenagaland.com पर लॉगइन कर ऑनलाइन अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
Nagaland Board NBSE 10th HSLC, 12th HSSLC Result 2019: नागालैंड बोर्ड के 10वीं/(NBSE HSLC) और 12वीं/(NBSE HSSLC) का रिजल्ट छात्र आसानी से देख सकते हैं। वह न केवल ऑनलाइन अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं बल्कि SMS के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वहीं, छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbsenagaland.com पर लॉगइन कर ऑनलाइन अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
SMS से 10वीं का ऐसे करें रिजल्ट चेक
1- मोबाइल के मैसेज बॉक्स में सबसे पहले NB10 टाइप करें
2- इसके बाद स्पेस दें।
3- फिर रोल नंबर टाइप करें।
4- उसके बाद 56070 सेंड करें।
5- कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट मोबाइल स्क्रीन पर होगा।
SMS से 12वीं का ऐसे करें रिजल्ट चेक
1- मोबाइल के मैसेज बॉक्स में सबसे पहले NB12 टाइप करें
2- इसके बाद स्पेस दें।
3- फिर रोल नंबर टाइप करें।
4- उसके बाद 56070 सेंड करें।
5- कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट मोबाइल स्क्रीन पर होगा।
सबसे पहले रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
1- छात्र ऑफिशियल वेबसाइट nbsenagaland.com को लॉग इन कर लें।
3- वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको वहां रिजल्ट (NBSE Nagaland HSSLC/HSLC Result 2019) का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
3- लिकं पर क्लिक करने के बाद कुछ जानकारियां जैसे नाम व रोल नंबर डालें।
4- इसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा।
5- यहां से आप रिजल्ट की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।
नागालैंड बोर्ड के बारे में-
नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एनबीएसई) नागालैंड, भारत राज्य में स्कूल शिक्षा का एक बोर्ड है। इसकी स्थापना 15 नवंबर, 1973 को हुई थी। बोर्ड नागालैंड राज्य में स्कूल शिक्षा से जुड़े मामलों का आयोजन, नियंत्रण, विनियमन और देखभाल करता है। यह भारत में नागालैंड सरकार का एक राज्य ब्यूरो है। यह एक आधिकारिक निकाय है जो नागालैंड राज्य में माध्यमिक शिक्षा और उच्च माध्यमिक शिक्षा के प्रचार और विकास के लिए जिम्मेदार है।