एमपी बोर्ड डेट शीट: मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं हायर सकेंड्री और हायर सकेंड्री वोकेशनल की बची परीक्षाओं की डेटाशीट जारी, यहां देखें किस दिन कौन सा पेपर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 21, 2020 02:18 PM2020-05-21T14:18:10+5:302020-05-21T14:18:10+5:30

Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) Time Table Updated 2020: एमपी बोर्ड डेट शीट को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी कर दिया है। छात्र नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से एमपी 12वीं डेटशीट 2020 डाउनलोड कर सकते हैं।

mpbse 12th higher secondary time table 2020 updated madhya pradesh board vocational exam date sheet mpbse.nic.in | एमपी बोर्ड डेट शीट: मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं हायर सकेंड्री और हायर सकेंड्री वोकेशनल की बची परीक्षाओं की डेटाशीट जारी, यहां देखें किस दिन कौन सा पेपर

एमपी बोर्ड डेट शीट: मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं हायर सकेंड्री और हायर सकेंड्री वोकेशनल की बची परीक्षाओं की डेटाशीट जारी, यहां देखें किस दिन कौन सा पेपर

Highlightsपरीक्षा केंद्र पर सभी छात्रों को अपने नाक, मुह, को नकाब/कपड़े से ढक कर रखना होगा और फिजिकल डिस्टेन्स के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।छात्रmpbse.nic.in के लिंक पर माध्यम से एमपी 12वीं डेटशीट 2020 डाउनलोड कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने साल 2020 की हायर सकेंड्री और हायर सकेंड्री की बची परीक्षाओं के आयोजन की तारीख जारी कर दिया है। एमपीबीएसई, एमपीबोर्ड डेटशीट 2020 के मुताबिक परीक्षाएं 9 जून से 15 जून 2020 तक संचालित की जाएंगी। एमपी बोर्ड डेट शीट को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी कर दिया है। छात्र नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से एमपी 12वीं डेटशीट 2020 डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड ने 20 मई को हायर सकेंड्री और हायर सकेंड्री व्यवसायिक परीक्षा 2020 के अंतर्गत शेष विषयों की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया जो कि सामान्य वर्ग के छात्रों के साथ-साथ दिव्यांग छात्रों के लिए समान रहेगा।

एमपीबीएसई, एमपीबोर्ड डेटाशीट 2020 के अनुसार 9 जून को हायर मैथमेटिक्स और ज्योग्राफी के पेपर क्रमश: सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किये जाएंगे। जबकि सबसे आखिर में यानि 15 जून को केमिस्ट्री, सोशियोलॉजी समेत कई अन्य विषयों के पेपर होंगे।

छात्र इन बातों का रखें ख्याल

- परीक्षा केंद्र पर सभी छात्रों को अपने नाक, मुह, को नकाब/कपड़े से ढक कर रखना होगा और फिजिकल डिस्टेन्स के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

- अभिभावक अपने बच्चों को कोविड-19 के संक्रमण से बचने से लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चे बीमार नहीं हों।

- परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रमानुसार ही होंगी।
 

English summary :
Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) has released the date for conducting the remaining examinations of Higher Secondary and Higher Secondary for the year 2020. According to the MPBSE, MPboard datesheet 2020, the examinations will be conducted from 9 June to 15 June 2020 students can visit offcial website mpbse.nic.in.


Web Title: mpbse 12th higher secondary time table 2020 updated madhya pradesh board vocational exam date sheet mpbse.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे