MP Board 10th Result 2019: मध्य प्रदेश बोर्ड कुछ ही देर में जारी करेगा 10 वीं का रिजल्ट, mpresults.nic.in पर करें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 15, 2019 09:23 AM2019-05-15T09:23:22+5:302019-05-15T09:23:22+5:30

मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट (MP Board 10th result): MP 10TH का परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जारी किया जायेगा.

MP BOARD 10TH RESULT 2019: Madhya Pradesh board will announced MPBSE 10th result at mpresults.nic.in | MP Board 10th Result 2019: मध्य प्रदेश बोर्ड कुछ ही देर में जारी करेगा 10 वीं का रिजल्ट, mpresults.nic.in पर करें चेक

MP Board के 10 वीं के नतीजे आज जारी होंगे

HighlightsMP 10TH के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जारी किया जायेगा.मध्य प्रदेश बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं के नतीजे एसएमएस के जरिये भी चेक किए जा सकते हैं.मध्य प्रदेश बोर्ड के 10 वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गईं थी.

मध्य प्रदेश बोर्ड आज 11 बजे 10 वीं के परिणाम जारी करने वाला है. MP 10TH के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जारी की जाएगी. मध्य प्रदेश बोर्ड के 10 वीं के एग्जाम में 11.5 लाख छात्र और 12 वीं के परीक्षा में 7.5 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. 

MPBSE 10th result 2019: SMS के जरिये ऐसे चेक करें रिजल्ट 

मध्य प्रदेश बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं के नतीजे एसएमएस के जरिये भी चेक किए जा सकते हैं.

10 वीं के नतीजे ऐसे करें चेक-  MPBSE10 (स्पेस दें) और ROLL नंबर 56263 पर भेज दें. 

12 वीं के नतीजे ऐसे करें चेक- MPBSE12 (स्पेस दें) और ROLL नंबर 56263 पर भेज दें.

MP 10th के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जारी किए जायेंगे. 

MPBSE 10th result 2019: कैसे चेक करें रिजल्ट 

- आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं. 

- 10TH के परिणाम के लिंक पर जा कर क्लिक करें. 

- अपना रौल नंबर और अन्य जानकारियां डालें और सबमिट करें.

- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा. 

- डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें. 

मध्य प्रदेश बोर्ड के 10 वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गईं थी. वहीं, 12 वीं की परीक्षा 2 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. बीते वर्ष 10 वीं में 66 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे और 12 वीं में 68 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे. 

English summary :
MP BOARD 10TH RESULT 2019: Madhya Pradesh board will announced MPBSE (Board of Secondary Education, Madhya Pradesh) Class 10th result at mpresults.nic.in, mpbse.nic.in. Students can check MPBSE class 10th result at Madhya Pradesh Official website after the board results are declared.


Web Title: MP BOARD 10TH RESULT 2019: Madhya Pradesh board will announced MPBSE 10th result at mpresults.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे