Maharashtra Board SSC 10th Result 2020: महाराष्ट्र बोर्ड आज दोपहर एक बजे जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट

By रामदीप मिश्रा | Published: July 29, 2020 07:01 AM2020-07-29T07:01:20+5:302020-07-29T08:42:52+5:30

Maharashtra Board SSC Result 2020: इस साल कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से रिजल्ट में देरी हुई है। पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड ने आठ जून को रिजल्ट जारी किया था। लॉकडाउन कारण 10वीं के भूगोल के पेपर को रद्द कर दिया गया था। यह पेपर 23 मार्च को होना था। भूगोल के पेपर में छात्रों को औसत अंक दिए जाएंगे। 

Maharashtra Board SSC Result 2020 will release today, check at mahresult.nic.in | Maharashtra Board SSC 10th Result 2020: महाराष्ट्र बोर्ड आज दोपहर एक बजे जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट

महाराष्ट्र बोर्ड आज 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहाराष्ट्र बोर्ड आज दोपहर एक बजे 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर लॉगइन कर अपना परिणाम देख सकते हैं।

Maharashtra Board SSC 10th Result 2020: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) आज दोपहर एक बजे 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। इस रिजल्ट के लिए छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, जोकि अब खत्म हो जाएगा। बोर्ड की ओर से आधिकारिक तारीख का ऐलान मंगलवार को किया गया। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर लॉगइन कर अपना परिणाम देख सकते हैं।

इससे पहले, महाराष्ट्र शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने पुष्टि की थी कि MSBSHSE जुलाई के अंत तक बोर्ड 10वीं के परिणाम घोषित करेगा। इस साल कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से रिजल्ट में देरी हुई है। पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड ने आठ जून को रिजल्ट जारी किया था। लॉकडाउन कारण 10वीं के भूगोल के पेपर को रद्द कर दिया गया था। यह पेपर 23 मार्च को होना था। भूगोल के पेपर में छात्रों को औसत अंक दिए जाएंगे। 

12वीं का रिजल्ट 16 जुलाई को हुआ था घोषित

वहीं, महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 16 जुलाई को घोषित कर दिया था। इस बार 12वीं की परीक्षा (एचएससी) में 90.66% छात्र पास हुए हैं। महाराष्ट्र बोर्ड का स्ट्रीम-वाइज पास प्रतिशत देखा जाए तो साइंस स्ट्रीम के छात्र सबसे ज्यादा पास हुए हैं। विज्ञान में 96.93%, कला में 82.63%, वाणिज्य में 91.27%, और एमसीवीसी में 86.07% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। पिछले साल की तुलना में 12वीं के छात्र 4.78 फीसदी ज्यादा पास हुए। इस साल 90.66% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि पिछले साल 85.88% रिजल्ट रहा था। इसके अलावा इस साल भी छात्राओं ने बाजी मारी है। 93.88 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं, जबकि छात्रों का रिजल्ट 88.04 रहा है। इस वर्ष 5.84% ज्यादा छात्राएं पास हुई हैं।

MSBSHSE 10th Result 2020 के रिजल्ट ऐसे करें चेक 

स्टेप 1- छात्र बोर्ड की वेबसाइट mahahsscboard.in, mahresult.nic.in को लॉग इन कर लें।

स्टेप 2- लॉगइन के बाद छात्र साइट के होम पेज पर ( SSC Result 2020) का लिंक होगा। 

स्टेप 3- महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के छात्र लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4- अब अपना रोल नम्‍बर और रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर दर्ज करें।

स्टेप 5- सब्मिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्‍ट पेज पर आ जाएगा।   

जानिए महाराष्ट्र बोर्ड के बारे में 

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) का गठन 1965  में किया गया। महाराष्ट्र बोर्ड राज्य के कक्षा एसएससी (कक्षा 10) और महाराष्ट्र एचएससी (कक्षा 12) के हर साल परीक्षाएं आयोजित कराता है। 

English summary :
Maharashtra Board SSC 10th Result 2020 Timing: Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education (MSBSHSE) will release the 10th result at 1 pm today.


Web Title: Maharashtra Board SSC Result 2020 will release today, check at mahresult.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे