महाराष्ट्र बोर्डः 10वीं और 12वीं परीक्षा की सारिणी घोषित, यहां करें चेक, जानें कब से एक्जाम...

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 17, 2021 01:16 PM2021-02-17T13:16:58+5:302021-02-17T13:18:33+5:30

Maharashtra Board Exam 2021:महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) और सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) परीक्षा के लिए कार्यक्रम की घोषणा की है।

Maharashtra Board Exams 2021 Full schedule 10th 12th datesheet SSC HSC exam released  | महाराष्ट्र बोर्डः 10वीं और 12वीं परीक्षा की सारिणी घोषित, यहां करें चेक, जानें कब से एक्जाम...

जानकारी के लिए महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जाना चाहिए। (file photo)

Highlightsमहाराष्ट्र HSC बोर्ड परीक्षा 29 अप्रैल, 2021 और 20 मई 2021 के बीच आयोजित की जाएगी। महाराष्ट्र HSC परीक्षा 2021 23 अप्रैल से 21 मई तक आयोजित की जाएगी।महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2021 की विस्तृत अनुसूची आधिकारिक वेबसाइट mahhsscboard पर उपलब्ध है। 

Maharashtra HSC SSC Exam Date Sheet 2021: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं की परीक्षा की संभावित समय सारिणी घोषित कर दी गई है।

12वीं की परीक्षा 23 अप्रैल से 21 मई 2021 तक और 10वीं की परीक्षा 29 अप्रैल से 20 मई 2021 के बीच होगी। छात्र महाराष्‍ट्र शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.mahahsscboard.in पर परीक्षा संबंधी पूरा टाइमटेबल देख सकते हैं। तारीखें इसलिए घोषित की गईं है कि स्कूल, जूनियर कॉलेज और विद्यार्थी परीक्षा के हिसाब से पढ़ाई की योजना बना सकें।

हालांकि स्कूल या जूनियर कॉलेज में छपी हुई समय सारिणी ही अंतिम होगी। मंडल के सचिव अशोक भोसले ने विद्यार्थियों से सोशल मीडिया या व्हाट्सएप्प पर दी गई भ्रामक सूचनाओं को न मानने को कहा।उम्मीदवार वेबसाइट पर टाइमटेबल चेक कर सकते हैं। सभी छात्रों को परीक्षा या उनके संबंधित स्कूलों या कॉलेजों के बारे में सभी जानकारी के लिए महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जाना चाहिए।

विश्वविद्याल छात्रों के पास ऑनलाइन-ऑफलाइन माध्यम से परीक्षाएं देने का विकल्प होगा: सामंत

 महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर महाराष्ट्र में विश्वविद्यालय की परीक्षाएं छात्रों की सुविधा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएंगी।सामंत ने कहा कि इस प्रक्रिया के कार्यान्वयन का फैसला विश्वविद्यालय स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने कहा, "छात्रों के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम में परीक्षा देने का विकल्प रखा जाएगा। यह राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक में तय किया गया है।"

हरियाणा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होगी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं 12वीं की वार्षिक परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इसकी मंजूरी दे दी है। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 14 जनवरी को हुई ऑनलाइन बैठक में रखे प्रस्तावों का निदेशक ने अनुमोदित कर दिया है।

निदेशक शैक्षणिक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा पंचकूला ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव को भेजे अनुमोदन पत्र में यह स्पष्ट किया है कि 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होंगी और 31 मई तक चलेंगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अनुमति मिल गई है।

उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल से शुरू होकर 31 मई तक बोर्ड परीक्षाएं होंगी। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के चलते पाठ्यक्रम में 30 प्रतितश कटौती की गई है एवं पहली बार 50 प्रतशित बहु विकल्पीय प्रश्न आएंगे।

आंध्र प्रदेश में सात से 16 जून के बीच होंगी 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं

आंध्र प्रदेश में 10वीं कक्षा के लिए सालाना बोर्ड परीक्षाएं सात से 16 जून के बीच होंगी। प्रदेश के शिक्षा मंत्री ए सुरेश ने बताया कि स्कूलों के लिए 2021-22 शैक्षणिक वर्ष एक जुलाई से शुरू होगा। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्कूल पहली कक्षा से 10वीं कक्षा तक एक फरवरी से पांच जून तक चलेंगे।

स्कूल कोविड-19 महामारी की वजह से बंद थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान शैक्षणिक वर्ष का एक बड़ा हिस्सा कोविड -19 महामारी के कारण खत्म हो गया, इसलिए पाठ्यक्रम को 35 फीसदी तक कम किया गया है। उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 31 मार्च से 24 अप्रैल के बीच होंगी।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Maharashtra Board Exams 2021 Full schedule 10th 12th datesheet SSC HSC exam released 

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे