Jharkahnd JAC class 8th result 2020: इस सप्ताह झारखंड बोर्ड जारी कर सकता है 8वीं कक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक

By मनाली रस्तोगी | Published: June 3, 2020 09:31 AM2020-06-03T09:31:05+5:302020-06-03T09:31:05+5:30

Jharkahnd JAC class 8th result 2020: झारखंड बोर्ड मंगलवार (2 जून) को 9वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। हालांकि, अब बोर्ड इस हफ्ते 8वीं कक्षा के परिणाम भी घोषित कर सकता है।

Jharkhand JAC class 8th result 2020 can be declared this jac.nic.in | Jharkahnd JAC class 8th result 2020: इस सप्ताह झारखंड बोर्ड जारी कर सकता है 8वीं कक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक

Jharkahnd JAC class 8th result 2020: इस हफ्ते जारी किए जा सकते हैं नतीजे

Highlightsझारखंड एकेडमिक काउंसिल इस हफ्ते आठवीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर सकता है।झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in, jacresults.com पर नतीजे देखे जा सकते हैं।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) या झारखंड बोर्ड इस हफ्ते आठवीं कक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है। ऐसे में छात्र-छात्राएं झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in and jharresults.nic.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सचिव महीप कुमार सिंह ने बताया कि आठवीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम तैयार कर लिए गए हैं और छात्र इस सप्ताह नतीजे आने की उम्मीद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जैसा कि बोर्ड ने 2 जून को नौवीं कक्षा के परिणाम की घोषणा कर चुका है, ऐसे ही आठवीं कक्षा का परिणाम एक या दो दिन में घोषित किया जाएगा। परिणाम घोषणा की तारीख एक दिन पहले घोषित की जाएगी। मालूम हो, इस साल जनवरी में हुई परीक्षा में लगभग 5.14 लाख छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे।

ऐसे चेक करें JAC 8th Result 2020 नतीजे

स्टेप 1: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आध‍िकार‍िक वेबसाइट jac।jharkhand।gov।in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए JAC Board Class 8 Result 2020 ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करें।

स्टेप 3: एक नया पेज खुलने के बाद अब मांगी गई जानकारी सबमिट कर दें।

स्टेप 4: जानकारी सबमिट करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आएगा।

स्टेप 5: अपना र‍िजल्‍ट चेक करें और उसे डाउनलोड कर लें।

बता दें कि झारखंड बोर्ड ने मंगलवार (2 जून) को नौवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इस साल 4।22 लाख छात्रों ने कक्षा 9वीं की परीक्षा में ह‍िस्‍सा ल‍िया था। जनवरी में हुई परीक्षा के बाद बोर्ड ने मार्च में नतीजे घोषित करने की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बाद इन तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया। 

English summary :
Jharkhand Academic Council (JAC) can declare the results of class VIII this week. In such a situation, students can check their results by visiting the official website of Jharkhand Board - jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in and jharresults.nic.in.


Web Title: Jharkhand JAC class 8th result 2020 can be declared this jac.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे