JEE Main 2021: जनवरी नहीं फरवरी में कराई जा सकती है जेईई-मुख्य परीक्षा, जानिए क्या है कारण

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 24, 2020 03:03 PM2020-11-24T15:03:48+5:302020-11-24T15:05:42+5:30

कोरोना वायरस का असर शिक्षा पर दिख रहा है। बच्चे घर से ही ऑनलाइन क्लास कर रहे हैं। इस बीच कोविड के कारण संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मुख्य भी टल गया है। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि अगले साल जनवरी के बजाए फरवरी में कराया जा सकता है। 

JEE Main 2021 exam covid19 date conducted february registration january due coronavirus | JEE Main 2021: जनवरी नहीं फरवरी में कराई जा सकती है जेईई-मुख्य परीक्षा, जानिए क्या है कारण

संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए जेईई-मेंस की परीक्षा की तारीख में भी बदलाव कर दिया गया है। (file photo)

Highlights दिसंबर के पहले सप्ताह तक अपना जेईई मेन रजिस्ट्रेशन 2021 कर पाएंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान दिसंबर 2020 के अंत तक कर पाएंगे।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी का असर सभी क्षेत्र में दिख रहा है। देश भर से लगभग सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं। कई परीक्षाओं को भी टाला जा रहा है।

कोविड के कारण उच्च स्तर की प्रवेश परीक्षा में बदलाव देखने को मिल रहा है। कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है।संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए जेईई-मेंस की परीक्षा की तारीख में भी बदलाव कर दिया गया है। 

आवेदन प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होगी

शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य या जेईई मेन 2021 का पहला सत्र जनवरी के बजाय फरवरी में आयोजित होने की संभावना है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मुख्य 2021  पंजीकरण की तारीख के बारे में एक आधिकारिक अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होगी।

आमतौर पर, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जनवरी और अप्रैल में जेईई मेन का आयोजन करती है, लेकिन वर्तमान में चल रही सीओवीआईडी ​​-19 महामारी ने इस साल बोर्ड में अकादमिक कार्यक्रम को बाधित कर दिया है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों और इस साल के लिये अभी भी चल रही दाखिला प्रक्रिया के चलते यह फैसला लिया जा सकता है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया अब भी जारी है, लिहाजा 2021 की जेईई-मुख्य परीक्षा को फरवरी में कराए जाने पर विचार चल रहा है। इससे उन छात्रों को फायदा होगा, जो पिछली परीक्षा में प्राप्त अंकों या उन कॉलेजों से संतुष्ट नहीं हैं, जहां उन्हें दाखिला मिल रहा है।'' अधिकारी ने कहा, ''कोरोना वायरस के बढ़ते मामले भी एक वजह हैं।''

उम्मीदवार दिसंबर के पहले सप्ताह तक अपना जेईई मेन रजिस्ट्रेशन 2021 कर पाएंगे। वहीं, उम्मीदवार जेईई मेन 2021 रजिस्ट्रेशन के बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान दिसंबर 2020 के अंत तक कर पाएंगे। उम्मीदवार जेईई मेन जनवरी 2021 परीक्षा के लिए आफिशियल वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

जेईई मेन की परीक्षा में कुल 75 सवाल पूछे जाते हैं

जेईई मेन की परीक्षा में कुल 75 सवाल पूछे जाते हैं, जो फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से तीन अलग भागों में पूछे जाते हैं। हर सही जवाब के लिए 4 नंबर दिए जाते हैं और हर गलत जवाब के लिए एक नंबर काट दिया जाता है. अगर सवाल का जवाब न दिया जाए तो जीरो नंबर मिलते हैं, परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल 11वीं और 12वीं क्लास के फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स से पूछे जाते हैं।

कुछ समय पहले एनसीईआरटी की 57वीं सामान्य परिषद बैठक के दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सुझाव दिया था कि अगले वर्ष होने वाली जेईई जैसी प्रवेश परीक्षाएं घटे हुए पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित की जानी चाहिए, बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने की थी, जिसमें राज्यों के शिक्षा मंत्री भी शामिल थे।

Web Title: JEE Main 2021 exam covid19 date conducted february registration january due coronavirus

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे