JEE Mains 2020: जेईई मेंस की परीक्षा हुई खत्म, जानें किस दिन आएगा रिजल्ट?

By सुमित राय | Published: September 6, 2020 05:25 PM2020-09-06T17:25:35+5:302020-09-06T17:25:35+5:30

आईआईटी और एनआईटी समेत देश के कई इंजिनियरिंग कॉलेजों में जेईई अडवांस के आधार पर दाखिला होता है।

JEE Main 2020: Exam Results, Cut Off Likely To Be Released On September 11 | JEE Mains 2020: जेईई मेंस की परीक्षा हुई खत्म, जानें किस दिन आएगा रिजल्ट?

जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन 1 से 6 सितंबर के बीच किया गया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोरोना वायरस के कारण जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच किया गया।इस बार परीक्षा के लिए 8 लाख 58 हजार 273 छात्रों ने आवेदन किया था।जेईई मेंस की परीक्षा का आयोजन साल में दो बार जनवरी और अप्रैल में किया जाता है।

कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN 2020) का आयोजन किया गया, हालांकि इसके लिए काफी विरोध हुआ। परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच कोविड-19 से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइंस के साथ किया गया। परीक्षा के लिए 8 लाख 58 हजार 273 छात्रों ने आवेदन किया था और परीक्षा का आयोजन 2 शिफ्टों में किया गया।

बता दें कि जेईई मेंस की परीक्षा का आयोजन साल में दो बार जनवरी और अप्रैल में किया जाता है, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण अप्रैल में होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद सरकार ने इसे 1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित कराने का फैसला लिया, जिसके बाद परीक्षा को लेकर काफी विरोध हुआ। हालांकि सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया, वहीं परीक्षा के आयोजन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी हरी झंडी दे दी थी।

कब आएंगे जेईई मेंस के रिजल्ट

अब तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से रिजल्ट घोषित करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि रिजल्ट इस महीने के अंत तक घोषित कर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार एनटीए 11 सितंबर को रिजल्ट की तारीख की घोषणा कर सकता है।

क्यों होता है जेईई मेन और एडवांस एग्जाम

आईआईटी और एनआईटी समेत देश के अग्रणी इंजिनियरिंग संस्थानों में जेईई अडवांस्ड के आधार पर दाखिला होता है, लेकिन जेईई अडवांस्ड में बैठने के लिए जेईई मेन क्लियर होना जरूरी है। आईआईटी और आईएसएम धनबाद को छोड़कर देश के कुछ प्रमुख इंजिनियरिंग संस्थानों में जेईई मेन के आधार पर भी अंडरग्रैजुएट लेवल पर इंजिनियरिंग कोर्सों में दाखिला होता है।

जेईई मेन यानी जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेंस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार और नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाता है। एक बार परीक्षा का आयोजन जनवरी में और दूसरी बार अप्रैल में होता है। कोई भी कैंडिडेट्स एक या दोनों सेशन की परीक्षा दे सकता है। जेईई मेन में दो पेपर होता है। पहला पेपर बीई/बीटेक में दाखिले के लिए होता है और दूसरा बी.आर्क/बी.प्लानिंग में दाखिले के लिए होता है।

Web Title: JEE Main 2020: Exam Results, Cut Off Likely To Be Released On September 11

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे