400 में 400 नंबर, ISC के दो टॉपर्स ने परफेक्ट स्कोर लाकर रचा इतिहास

By पल्लवी कुमारी | Published: May 8, 2019 02:23 PM2019-05-08T14:23:31+5:302019-05-08T14:23:31+5:30

CISCE AndISC Result 2019: आईसीएसई 10वीं क्लास की परीक्षाएं 26 फरवरी से 28 मार्च 2019 तक आयोजित कराई गई थी। इसके साथ ही आईएससी क्लास की परीक्षाएं 4 फरवरी से 25 मार्च 2019 तक आयोजित कराई गई थी।

ISC Result 2019: 400/400 2 ISC toppers make history with perfect score | 400 में 400 नंबर, ISC के दो टॉपर्स ने परफेक्ट स्कोर लाकर रचा इतिहास

प्रतीकात्मक तस्वीर

HighlightsCISCE बोर्ड 10वीं में 98.54 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए, वहीं 96.52 फीसदी स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा पास की। दो छात्राओं के 100 प्रतिशत नंबर मिलने पर सीआईएससीई के सेक्रटरी और चीफ एग्जिक्युटिव अफसर गेरी अराथून ने खुशी जताई है।

सीआईएससीई बोर्ड (CISCE) ISC/10वीं और 12वीं का रिजल्ट 7 मई को आउट हो चुका है।  ISC बोर्ड के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि ISC के दो छात्रों को 100 फीसदी नंबर मिला है। बेंगलुरू की विभा स्वामीनाथन और कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल ने अपनी कक्षा 12 वीं की आईएससी परीक्षा में 100 प्रतिशत परफेक्ट स्कोर हासिल किए हैं। इस साल 10वीं में 98.54 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए, वहीं 96.52 फीसदी स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा पास की। 

दो छात्रओं के 100 प्रतिशत नंबर मिलने पर सीआईएससीई के सेक्रटरी और चीफ एग्जिक्युटिव अफसर गेरी अराथून ने खुशी जताई है। छात्र अपना रिजल्ट cisce.org पर आसानी से देख सकते हैं। 

गेरी अराथून ने कहा है कि परफेक्ट स्कोर काउंसिल के लिए एक रिकॉर्ड है। इसको हासिल करने के लिए बोर्ड ने कोई पक्षपात नहीं किया है और नंबर भी बढ़ा कर नहीं दिया है। यह छात्रों के मेहनत का फल है, जिसका पूरा श्रेय उन्हें ही मिलना चाहिए।' 

बता दें कि सीबीएसई 12 वीं रिजल्ट में भी दो छात्राओं ने 500 में से 499 अंक हासिल किए थे। दोनों छात्राओं ने अपने पांच में से चार विषयों में 100 स्कोर किए थे।

साल 2019 में आईसीएसई 10वीं क्लास की परीक्षाएं 26 फरवरी से 28 मार्च 2019 तक आयोजित कराई गई थी। इसके साथ ही आईएससी क्लास की परीक्षाएं 4 फरवरी से 25 मार्च 2019 तक आयोजित कराई गई थी।

Web Title: ISC Result 2019: 400/400 2 ISC toppers make history with perfect score

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे