IGNOU January Session 2020 Admission: 150 कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू, जाने पूरी डिटेल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 16, 2019 12:24 PM2019-11-16T12:24:54+5:302019-11-16T12:24:54+5:30

इग्नू की ओर से इस सत्र के लिए कुल 150 कोर्सो में एडमिशन दिया जाएगा। इसमे बैचलर से लेकर मास्टर कोर्स तक शामिल होंगे। इस बारे में और जानकारी www.ignou.ac.in पर जाकर हासिल किया जा सकता है।

IGNOU January Session 2020 Admission in 150 courses process check details here | IGNOU January Session 2020 Admission: 150 कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू, जाने पूरी डिटेल

IGNOU January Session 2020 Admission: 150 कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू, जाने पूरी डिटेल

IGNOU January Session 2020 Admission: इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) के जनवरी 2020 सत्र के एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इग्नू की ओर से इस सत्र के लिए कुल 150 कोर्सो में एडमिशन दिया जाएगा। इसमे बैचलर से लेकर मास्टर कोर्स तक शामिल होंगे।

इस बारे में और जानकारी www.ignou.ac.in पर जाकर हासिल किया जा सकता है। इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी में एक साल में दो बार दाखिले लिये जाते हैं। इसमें एक सत्र जनवरी और दूसरा जुलाई का है। IGNOU में मुख्य रूप से वही छात्र एडमिशन लेते हैं आम कक्षाएं नहीं कर सकते हैं।

इग्नू जनवरी 2020 सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया

- इग्नू जनवरी 2020 सत्र एडमिशन के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की आधिरकारिक वेबसाइट पर आपको जाना होगा।

- इसके बाद वहां आपको जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेश या कहें एडमिशन लिंक नजर आयेगा। इस पर क्लिक करें।

- इसके बाद अपने कोर्स का चुनाव करें।
- अपने पसंदीदा या संबंधित कोर्स का फॉर्म भरें।

- संबंधित कोर्स का फॉर्म भरने के बाद डॉक्यूमेंट्स भी आपको अपलोड करने होंगे। साथ ही फीस भी जमा करनी होगी।

- फीस जमा करने के बाद स्क्रीम पर नजर आई स्लिप की एक प्रति अपने पास रख लें। यह आगे काम आ सकता है।

Web Title: IGNOU January Session 2020 Admission in 150 courses process check details here

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे