ICSE, ISC Results 2020: 10वीं, 12वीं के नतीजे CISCE ने किए घोषित, SMS के जरिए भी कर सकते हैं चेक
By विनीत कुमार | Published: July 10, 2020 03:02 PM2020-07-10T15:02:37+5:302020-07-10T15:05:03+5:30
ICSE & ISC Results 2020: सीआईएससीई ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इसे आप आधिकारिक वेबसाइट या फिर एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं। यहां जानिए सबकुछ विस्तार से...
ICSE & ISC Results 2020: 'द काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन' (सीआईएससीई) ने अपने दोनों बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। आप अपना रिजल्ट CISCE की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। साथ ही इसे आप एसएमएस के जरिए भी आसानी से चेक कर सकते हैं। 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org और www.results.cisce.org पर जारी किये गए हैं।
इसके अलावा रि-चेकिंग के लिए स्टूडेंट्स 16 जुलाई तक ही आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि आमतौर पर ये परीक्षाएं फरवरी और मार्च तक खत्म हो जाती हैं। हालांकि इस बार कोरोना महामारी के कारण परीक्षा को बीच में ही रोकना पड़ा। साथ ही कई पेपर बाकी रह गए। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और आखिरकार बचे हुए पेपर में इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर मार्क्स देने का फैसला किया गया।
ICSE & ISC Results 2020: वेबसाइट पर SMS से कैसे देखें रिजल्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org और www.cisce.org पर जाना होगा। इसके बाद अब अपना कोर्स ICSE 10वीं या ISC 12वीं सेलेक्ट करें। एक पेज आपकी स्क्रिन पर खुलेगा। इसमें आप अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी डालें। इसके बाद आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे। आप चाहें तो रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं या इसे सेव कर सकते हैं।
साथ ही मोबाइल के जरिए एसएमएस से भी आप अपने नतीजे जान सकते हैं। अगर कोई आईसीएसई का छात्र एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट देखना चाहता है तो उसे सबसे पहले ICSE लिखने के बाद स्पेस देकर अपना यूनिक आईडी नंबर 09248082883 पर एसएमएस करना होगा।
ऐसे ही अगर आप आईएससी का रिजल्ट जानना चाहता है तो आपको ISC लिखने के बाद स्पेस देकर अपना यूनिक आईडी नंबर 09248082883 पर एसएमएस करना होगा। ऐसा करने के कुछ समय बाद आपके नतीजे आपकी मोबाइल की स्क्रिन पर होंगे।
बता दें कि पिछले साल 10वीं कक्षा का रिजल्ट 98.54% रहा था। इसमें छात्राओं ने बाजी मारी थी। उनके पास होने का प्रतिशत 99.05 प्रतिशत था। वहीं छात्रों के पास होने का प्रतिशत 98.12 था। ऐसे ही 12वीं का नतीजा 96.52 प्रतिशत रहा था। इसमें छात्राओं के पास होने का प्रतिशत 97.83 जबकि और छात्रों का 95.39% था।