हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC ) ने MPHW महिला अभ्यथियों की फाइनल रिजल्ट जारी किया है।
इसके लिए आप एचएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बता दें कि यह रिजल्ट हेल्थ सर्विस और आएसआई हरियाणा विज्ञापन नंबर 1/2015, कैट (Cat) नंबर 9 के लिए है। एचएसएससी ने वेबसाइट पर रिजल्ट के साथ-साथ कट ऑफ़ मार्क्स लिस्ट भी जारी किए हैं।
ऐसे चेक करें HSSC MPHW 2019 के रिजल्ट-
- अभ्यार्थी सबसे पहले Hssc की आधिकारिक वेबसाइट पर hssc.gov.in पर जाएं। - इसके बाद यहां Final Result (Remaining) for the post of MPHW (FEMALE) For Health Services and ESI Health Care, Haryana Against Advt. No. 1/2015, Cat No. 09, with Corrigendum Dated 01.07.2015 and 24.10.2016 के लिंक पर क्लिक करें। - कुछ देर बाद एक पीडीएफ फाइल आपके होमस्क्रीन पर शो करेगा। - इस सेव कर डाउनलोड कर लें।