HPBOSE Date Sheet 2020: हिमाचल बोर्ड ने जारी की एग्जाम की डेटशीट, छात्र यहां आसानी से करें डाउनलोड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 17, 2019 04:42 PM2019-12-17T16:42:17+5:302019-12-17T16:42:17+5:30

Himachal Pradesh Board of School Education: अगर छात्रों को एग्जाम डेट शीट से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत है तो वो 20 दिसंबर, 2019 शाम 5 बजे तक बोर्ड को ई-मेल conductlhpbose@gmail.com करके इस बारे में संज्ञान में ला सकतें हैं।

hpbose 10th 12th exam 2019-20 date sheet himachal pradesh board exam time table released at hpbose.org | HPBOSE Date Sheet 2020: हिमाचल बोर्ड ने जारी की एग्जाम की डेटशीट, छात्र यहां आसानी से करें डाउनलोड

Demo Pic

Highlightsहिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है।छात्र अपनी परीक्षाओं की तारीख जानने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर लॉगइन कर सकते हैं।

Himachal Pradesh Board of School Education: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। छात्र अपनी परीक्षाओं की तारीख जानने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर लॉगइन कर सकते हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का पहला पेपर 5 मार्च को आयोजित किया जाएगा।

Himachal Pradesh Board की 12वीं कक्षा का पहला पेपर अंग्रेजी का है। यह 5 मार्च, 2020 को आयोजित किया जाएगा। इसमें रेगुलर/कम्पार्टमेंट/इंप्रूवमेंट और एडिशनल विषयों की परीक्षाएं सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी। वहीं, सभी दसवीं क्लास की ऑपन की परीक्षाएं 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जानी है।  

HPBOSE के 10वीं कक्षा का भी पहला पेपर अंग्रेजी का है। इस विषय की परीक्षा 6 मार्च, 2020 को आयोजित की जाएगी। इसमें रेगुलर/कम्पार्टमैंट/इंम्पूवमेंट और एडिशनल विषयों की परीक्षाएं सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी। वहीं, सभी 10वीं क्लास की ऑपन की परीक्षाएं 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जानी हैं।  

गौरतलब है अगर छात्रों को एग्जाम डेट शीट से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत है तो वो 20 दिसंबर, 2019 शाम 5 बजे तक बोर्ड को ई-मेल conductlhpbose@gmail.com करके इस बारे में संज्ञान में ला सकतें हैं।

HPBOSE EXAM DATESHEET ऐसे करें डाउनलोड

1- HPBOSE  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।

2- यहां पर आपको दाएं तरफ लिखे 'Notifications' लिंक पर क्लिक करना है।

3- इसके बाद यहां पर सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करें।

4- इतना करने के बाद आपके सामने दसवीं और बारहवीं कक्षा की एग्जाम डेटशीट आ जाएगी।

5- छात्र अपनी परीक्षाओं की तारीख न भूले इसके लिए वो इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

English summary :
Himachal Pradesh Board of School Education ((HPBOSE) 2019-20 Exam Time Table Released: Himachal Pradesh Board of School Education has released the datesheet of the 10th and 12th class board examinations. Students can login on the board's official website hpbose.org to know the date of their examinations.


Web Title: hpbose 10th 12th exam 2019-20 date sheet himachal pradesh board exam time table released at hpbose.org

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे