HBSE Haryana Board 10th Results 2019: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, 99.4 मार्क्स के साथ तीन छात्र बनें टॉपर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 17, 2019 04:37 PM2019-05-17T16:37:12+5:302019-05-17T16:37:12+5:30

HARYANA BOARD 10TH RESULT 2019 Topper List: बोर्ड के एग्जाम में इस बार 57 प्रतिशत ही स्टूडेंट्स पास हुए हैं बाकी 42 प्रतिशत से ज्यादा छात्र परीक्षा में फेल हो गए हैं. लेकिन रिजल्ट में बीते वर्ष से सुधार हुआ है. पिछले साल 51 प्रतिशत ही छात्र पास हुए थे.

hbse haryana board 10th result declared 2019 topper list of 10th class, 3 toppers merged together | HBSE Haryana Board 10th Results 2019: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, 99.4 मार्क्स के साथ तीन छात्र बनें टॉपर

HBSE HARYANA 10TH के परिणाम जारी हो गए हैं.

Highlightsआधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं. हिमांशु, शालिनी और ईशा ने 99.4 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं.

हरियाणा बोर्ड ने 10 वीं का परिणाम जारी कर दिया है. हिमांशु, शालिनी और ईशा ने 99.4 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं. तीनों को 500 में 497 अंक हासिल हुए हैं. इस बार 10 वीं के एग्जाम में कुल 3 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. 

बोर्ड के एग्जाम में इस बार 57 प्रतिशत ही स्टूडेंट्स पास हुए हैं बाकी 42 प्रतिशत से ज्यादा छात्र परीक्षा में फेल हो गए हैं. लेकिन रिजल्ट में बीते वर्ष से सुधार हुआ है. पिछले साल 51 प्रतिशत ही छात्र पास हुए थे.

HBSE 10th Result 2019: यहां चेक करें रिजल्ट 

-     www.examresults.net

-     results.gov.in

HBSE HARYANA BOARD 10TH RESULT 2019:हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में 7,65,549 छात्रों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा राज्य भर के 1728 केन्द्रों पर आयोजित की गई थी. बोर्ड ने इस बार नक़ल पर लगाम कसने के लिए 350 फ्लाइंग स्क्वाड बनाया था. 10 वीं में 3 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. 

HBSE 10th Result 2019: 

- आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं. 

- होमपेज पर 'HBSECLASS10THREUSLT2019'पर क्लिक करें. 

- नाम या रौल नंबर डालें.

- सर्च रिजल्ट पर क्लिक करें.

- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा. डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें. 

हरियाणा बोर्ड के 10 वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है. भिवानी के दीपक कुमार ने बोर्ड एग्जाम में टॉप किया है. साइंस स्ट्रीम में उन्होंने 500 अंकों में 497 अंक प्राप्त हुए हैं.

पिछली बार की तुलना में रिजल्ट में 11 प्रतिशत से ज्यादा सुधार हुआ है. 2018 में पास छात्रों का प्रतिशत 63 फीसदी था और इस साल 74 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
 

English summary :
Haryana Board 10th Result topper list 2019: has released the result of 10th Himanshu, Shalini and Isha have achieved 99.4% marks. All three have got 497 points in 500 This time, a total of 3 lakh students took part in the 10th exam.


Web Title: hbse haryana board 10th result declared 2019 topper list of 10th class, 3 toppers merged together

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे