Haryana Board 10th Result 2020: हर‍ियाणा बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं कक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक

By मनाली रस्तोगी | Published: May 20, 2020 03:55 PM2020-05-20T15:55:09+5:302020-05-20T15:55:09+5:30

Haryana Board Class 10th exams Result 2020 Date: बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन हर‍ियाणा (BSEH) जल्द ही 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी लार सकता है।

HBSE Haryana Board 10th Result 2020 date and timing Board of School Education Haryana result to be declared soon at bseh.org.in | Haryana Board 10th Result 2020: हर‍ियाणा बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं कक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक

HBSE class 10th examination result 2020 (फाइल फोटो)

Highlightsबोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) जल्द ही 10वीं परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर सकता हैस्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियिल वेबसाइट पर bseh.org.in पर लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं।

Haryana Board 10th Result 2020 (HBSE ): बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन हर‍ियाणा (BSEH) लॉकडाउन के बीच 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जल्द जारी कर सकता है। हालांकि, अभी तक बोर्ड की ओर से पुष्टि नहीं की गई है कि 10वीं कक्षा के नतीजे कब जारी किए जाएंगे। मगर छात्र-छात्राएं बेसब्री से अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल, बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर  छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

पिछले साल की तरह इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि हरियाणा बोर्ड मई के तीसरे सप्ताह में 10वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है। हालांकि, हालांकि, यह धारणा पिछले वर्षों में बोर्ड द्वारा की गई घोषणाओं को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। बता दें कि पिछले साल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 17 मई को 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए थे, जिसमें छात्राओं ने बाजी मारी थी। पिछले साल का पास प्रतिशत 57.39 प्रतिशत था।

यही नहीं, पिछले साल की बोर्ड परीक्षा में 62.17 प्रतिशत छात्राएं, जबकि 53.43 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे। तीन छात्राओं सहित चार छात्रों ने 497 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से टॉप किया था। मगर इस बार कोरोना वायरस की वजह से 31 मई तक लागू हुए लॉकडाउन के चलते हरियाणा बोर्ड सहित अन्य राज्य बोर्डों के नतीजे देर से जारी किए जा रहे हैं। इस लिहाज से ये देखना होगा कि अब हरियाणा बोर्ड कब तक रिजल्ट जारी करेगा।

हालांकि, बोर्ड के अध्यक्ष डॉ। जगबीर सिंह ने जानकारी दी है कि शिक्षक घर से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रहे हैं। डॉ। जगबीर सिंह द्वारा दी गई अधिक जानकारी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ऐसे चेक करें HBSE 10th Result 2020 रिजल्ट 

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।

HBSE 10th Result 2020 लिंक पर क्लिक करें।

अपना रज‍िस्‍ट्रेशन नंबर या फिर एडमिट कार्ड नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

अपना रिजल्ट देखें और इसे डाउनलोड कर लें।

English summary :
Haryana Board 10th Result 2020 (HBSE): Board of School Education Haryana (BSEH) can release the results of 10th board exam soon at their official website bseh.org.in amid lockdown. However, it has not yet been confirmed by the board as to when the 10th grade results will be released.


Web Title: HBSE Haryana Board 10th Result 2020 date and timing Board of School Education Haryana result to be declared soon at bseh.org.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे