HBSE Haryana Board 10th Result 2019: हरियाणा बोर्ड के 10वीं का परिणाम आज हो सकता है जारी, 2: 30 बजे होगा प्रेस कांफ्रेंस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 17, 2019 12:36 PM2019-05-17T12:36:41+5:302019-05-17T12:36:41+5:30

HARYANA BOARD 10TH RESULT 2019: हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में 7,65,549 छात्रों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा राज्य भर के 1728 केन्द्रों पर आयोजित की गई थी.

HBSE 10th Result 2019, Haryana Board Class 10 Results, bseh.org.in result will announce today | HBSE Haryana Board 10th Result 2019: हरियाणा बोर्ड के 10वीं का परिणाम आज हो सकता है जारी, 2: 30 बजे होगा प्रेस कांफ्रेंस

HBSE HARYANA 10TH के परिणाम आज जारी हो सकते हैं.

Highlightsआधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं. परीक्षा राज्य भर के 1728 केन्द्रों पर आयोजित की गई थी.

हरियाणा बोर्ड के 10 वीं का परिणाम आज आ सकता है. इसको लेकर बोर्ड अधिकारियों की 2:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिजल्ट आज ही 3 बजे जारी हो सकता है.

जिन उम्मीदवारों ने भी परीक्षा में हिस्सा लिया है bseh.org.in पर जा कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बड़ी संख्या में छात्रों के एक साथ जाने के कारण वेबसाइट क्रेश भी हो सकती है ऐसे में हमें अल्टरनेटिव वेबसाइट पर भी जाना चाहिए. 

HBSE 10th Result 2019: यहां चेक करें रिजल्ट 

-     www.examresults.net

-     results.gov.in

HBSE HARYANA BOARD 10TH RESULT 2019:हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में 7,65,549 छात्रों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा राज्य भर के 1728 केन्द्रों पर आयोजित की गई थी. बोर्ड ने इस बार नक़ल पर लगाम कसने के लिए 350 फ्लाइंग स्क्वाड बनाया था. 10 वीं में 3 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. 

HBSE 10th Result 2019: 

- आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं. 

- होमपेज पर 'HBSECLASS10THREUSLT2019'पर क्लिक करें. 

- नाम या रौल नंबर डालें.

- सर्च रिजल्ट पर क्लिक करें.

- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा. डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें. 

हरियाणा बोर्ड के 12 वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है. भिवानी के दीपक कुमार ने बोर्ड एग्जाम में टॉप किया है. साइंस स्ट्रीम में उन्होंने 500 अंकों में 497 अंक प्राप्त हुए हैं.

पिछली बार की तुलना में रिजल्ट में 11 प्रतिशत से ज्यादा सुधार हुआ है. 2018 में पास छात्रों का प्रतिशत 63 फीसदी था और इस साल 74 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

English summary :
Haryana Board of Secondary Education (HBSE) 10th of the board of Haryana board can come today. It is going to be a press conference of the board officials at 2:30 PM. According to the media report, the result can be released at 3 o'clock today.


Web Title: HBSE 10th Result 2019, Haryana Board Class 10 Results, bseh.org.in result will announce today

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे