Haryana Board 10th Result 2019: जल्द होगी हरियाणा बोर्ड के 10वीं के नतीजों की घोषणा, bseh.org.in पर देखें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 17, 2019 10:01 AM2019-05-17T10:01:37+5:302019-05-17T10:01:37+5:30

Haryana Board Class 10th result 2019: जल्दी ही 10वीं के परीक्षार्थी हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर ऐसे देख सकते हैं।

Haryana Board 10th Result 2019 to be declared soon, check HBSE board exam results at bseh.org.in | Haryana Board 10th Result 2019: जल्द होगी हरियाणा बोर्ड के 10वीं के नतीजों की घोषणा, bseh.org.in पर देखें

हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 2019

हरियाणा बोर्ड (BSEH) ने 12वीं परीक्षा का रिजल्ट पिछले दिनों जारी कर दिया है। अब जल्द ही दसवीं के छात्रों का इंतजार भी खत्म हो जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वीं के छात्रों के नतीजे भी इसी हफ्ते जारी किए जा सकते हैं। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  bseh.org.in पर देखा जा सकता है। गौरतलब है कि इस साल हरियाणा बोर्ड ने आठ मार्च से 30 मार्च तक आयोजित करवाई थी। 2019 में करीब चार लाख छात्रों ने दसवीं की परीक्षी दी थी।

ऐसे देखें HARYANA BOARD के 10वीं के RESULT

- आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.

- होमपेज पर जा कर क्लास 10th के लिंक पर क्लिक करें.

- रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिये लॉग इन करें. 

- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा. 

- डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें. 

हरियाणा बोर्ड के 12 वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। भिवानी के दीपक कुमार ने बोर्ड एग्जाम में टॉप किया है। साइंस स्ट्रीम में उन्होंने 500 अंकों में 497 अंक प्राप्त हुए हैं। पिछली बार की तुलना में रिजल्ट में 11 प्रतिशत से ज्यादा सुधार हुआ है। 2018 में पास छात्रों का प्रतिशत 63 फीसदी था और इस साल 74 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

English summary :
Haryana Board 10th Result 2019: HBSE/BSEH to declare class 10th Board Exam Result 2019 soon. Haryana Board Students can check their HBSE board exam results at bseh.org.in after the exam results will be declared.


Web Title: Haryana Board 10th Result 2019 to be declared soon, check HBSE board exam results at bseh.org.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे