Haryana Board HBSE 12th Result 2020: हरियाणा बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित, यहां करें चेक

By धीरज पाल | Published: July 21, 2020 06:33 PM2020-07-21T18:33:19+5:302020-07-21T19:13:37+5:30

Haryana BSEH Board 12th Results 2020: अपने रिजल्ट आप आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर देख सकेंगे। बता दें कि इस साल 12वीं बोर्ड में कुल 2.30 लाख से अधिक स्टूडेंट परीक्षा में उपस्थित हुए थे।

haryan board/hbsai 12th aixam raisult 2020: hariyaana bord ke 12veen ke nateeje ghoshit, yahaan karen chek 94/5000 Haryana Board / HBSE 12th Exam Result 2020: Haryana Board 12th results declared, check here | Haryana Board HBSE 12th Result 2020: हरियाणा बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित, यहां करें चेक

हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी।

Highlights इस साल हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुए थे। पिछले साल रिजल्ट 17 मई को जारी किया गया था।

Haryana BSEH Board 12th Results 2020: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) आज कक्षा 12वीं (HBSE 12th Result 2020) के नतीजे जारी कर दिया है। छात्र-छात्राएं अपने नतीजे ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकेंगे। बता दें कि रिजल्ट के जारी होने के साथ ही करीब सवा दो लाख स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो गया है। इस साल हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुए थे। हालांकि, कोरोना संकट के कारण इसे लॉकडाउन लागू होने के बाद रोकना पड़ा था।

हरियाणा बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट आज यानी 21 जुलाई (मंगलवार) को करीब शाम 5 बजे घोषित किया गया। अपने रिजल्ट आप आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर देख सकेंगे। बता दें कि इस साल 12वीं बोर्ड में कुल 2.30 लाख से अधिक स्टूडेंट परीक्षा में उपस्थित हुए थे।

पिछले साल रिजल्ट 17 मई को जारी किया गया था। वहीं, इस बार कोरोना वायरस के कारण इसमें देरी हुई है। इस बार कॉपी की चेकिंग के लिए कुल 3353 परीक्षक नियुक्त किए गए थे। पहले ऐसी उम्मीद थी कि दसवीं के रिजल्ट के तुरंत बाद 12वीं का रिजल्ट भी जारी होगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। 

Haryana BSEH Board 12th Results 2020: कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
- 12वीं का अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा। 

- यहां आपको रिजल्ट का लिंक नजर आएगा, जिसे क्लिक करना होगा।

- अब आपको मांगी हुई जानकारी जैसे रोल नंबर आदि दर्ज करने होंगे और इसे सब्मिट करना होगा।

- ऐसा करते ही आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रिन पर मौजूद होगा। 

- इस रिजल्ट की कॉपी को सेव या फिर इसका प्रिंटआउट भविष्य में इस्तेमाल के लिए ले सकते हैं।

गौरतलब है कि हरियाणा बोर्ड ने पिछले हफ्ते दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया था। दसवीं में पास प्रतिशत 64.59 फीसदी था जो कि पिछले चार सालों में सबसे ज्यादा था। दसवीं परीक्षा की टॉपर ऋषिता थीं जिन्हें 500 में से 500 अंक मिले थे।

Web Title: haryan board/hbsai 12th aixam raisult 2020: hariyaana bord ke 12veen ke nateeje ghoshit, yahaan karen chek 94/5000 Haryana Board / HBSE 12th Exam Result 2020: Haryana Board 12th results declared, check here

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे