GSEB 12th Board Result 2019: गुजरात बोर्ड 12वीं रिजल्ट का डेट कंफर्म, जानिए कब और कितने बजे होगा जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 2, 2019 06:51 PM2019-05-02T18:51:20+5:302019-05-02T18:51:20+5:30

इससे पहले खबरें आ रही थीं कि गुजरात बोर्ड आज (2 मई) को जारी होना था। बता दें कि  एसएससी का एग्जाम 7 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित किया गया था। जबकि, इसी दौरान एसएससी बोर्ड एग्जाम के लिए पंजीकरण अभी भी जारी है। 

Gujarat GUJCET Gujarat GSEB Examination Results 2019 GSEB 12th Board Result date confirmed check at gseb.org | GSEB 12th Board Result 2019: गुजरात बोर्ड 12वीं रिजल्ट का डेट कंफर्म, जानिए कब और कितने बजे होगा जारी

GSEB 12th Board Result 2019: गुजरात बोर्ड 12वीं रिजल्ट का डेट कंफर्म, जानिए कब और कितने बजे होगा जारी

गुजरात स्टेट बोर्ड के 12वीं कक्षा के परिणाम की तारीख तय हो गया है। बोर्ड ने गुरुवार को इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है। बता दें छात्र अपना रिजल्ट गुजरात बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

गुजरात बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट 9 मई को जारी करने जा रहा है। वहीं, गुजरात बोर्ड ने 10वीं कक्षा के रिजल्ट की तारीख की अभी घोषणा नहीं की है। इससे पहले खबरें आ रही थीं कि गुजरात बोर्ड आज (2 मई) को जारी होना था। बता दें कि  एसएससी का एग्जाम 7 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित किया गया था। जबकि, इसी दौरान एसएससी बोर्ड एग्जाम के लिए पंजीकरण अभी भी जारी है। 

ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट

- सबसे पहले गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  gseb.org पर जाना होगा।
- इसके बाद रिजल्ट वाले लिंक को क्लिक करना होगा।
- रोल नंबर जैसी जानकारियों को भरकर सब्मिट वाले बटन पर क्लिक करेंगे तो रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखेगा। -  इसमें डाउनलोड करने का भी ऑप्शन होगा। 

गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजों का ऐलान अलग-अलग करता है. इस बार साइंस स्ट्रीम के एग्जाम में करीब 1.35 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। जिसमें करीब 55 हजार छात्र मैथ्स ग्रुप के हैं और 76 हजार से ज्यादा बॉयलॉजी ग्रुप के हैं. Gujarat HSC result की घोषणा के बाद GSEB, GUJCET 2019 exam के नतीजे भी जारी करेगा। 
  

English summary :
Gujarat Board is going to release 12th class result on 9th May. At the same time, the Gujarat Board has not announced the date of the 10th class result. Earlier, there were reports that the Gujarat board was to be released on May 2 (May 2). Explain that the SSC exam was conducted from March 7 to March 19. Whereas, registration for SSC Board Examination in the meantime is still in progress.


Web Title: Gujarat GUJCET Gujarat GSEB Examination Results 2019 GSEB 12th Board Result date confirmed check at gseb.org

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे