GATE result 2020: गेट 2020 परीक्षा के नतीजे जारी, gate.iitd.ac.in पर करें परिणाम चेक, ये रहा डायरेक्ट लिंक

By निखिल वर्मा | Published: March 13, 2020 06:08 PM2020-03-13T18:08:48+5:302020-03-13T18:08:48+5:30

gate 2020 result declared: गेट परीक्षा 2020 के नतीजे पहले 16 मार्च को आने वाले थे लेकिन तीन दिन पहले आज ही इसे जारी कर दिया गया है. 17 मार्च को आउट होने वाला था लेकिन विभाग ने 16 मार्च को ही नतीजे घोषित कर दिए।

gate 2020 result declared on gate iitd ac get direct link to download | GATE result 2020: गेट 2020 परीक्षा के नतीजे जारी, gate.iitd.ac.in पर करें परिणाम चेक, ये रहा डायरेक्ट लिंक

गेट परीक्षा 2020 के नतीजे जारी

Highlightsगेट परीक्षा में इस बार सिर्फ 18.8 फीसदी छात्र ही सफल हुए हैं.गेट परीक्षा का स्कोर तीन साल तक मान्य रहता है, अगर इस बार पास नहीं हुए हैं तो निराश ना हों, अगले साल एग्जाम दें

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIT-Delhi) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2020 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है वह आईआईटी दिल्ली की वेबसाइट   gate.iitd.ac.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।  गेट परीक्षा 2020 में इस बार 6,85,088 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। इनमें मात्र 18.8 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है।

GATE 2020 रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

गेट परीक्षा के जरिए भी मिलता है स्कॉलरशिप

गेट परीक्षा के जरिए देश आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी जैसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में एमटेक, एमई और पीएचडी कोर्सेज में दाखिल मिलात है। इसके अलावा देश में नवरत्न कंपनियां भी इस परीक्षा के नंबरों के आधार पर अपने यहां नियुक्तियां करती हैं। साथ ही बहुत सारी स्कॉलरशिप में भी इस परीक्षा में लाए अंक मान्य होते हैं।
 
गेट परीक्षा 2020 का आयोजन एक, दो, आठ और नौ फरवरी को किया गया था। इस परीक्षा का आंसर की आईआईटी दिल्ली ने 19 फरवरी को जारी कर दिया था। गेट का स्कोर कुछ विदेशी विश्वविद्यालयों में भी स्वीकार किया जाता है।

गेट का संचालन आईआईएससी बेंगुलुरु के अलावा बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की आईआईटी द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है। इस परीक्षा का स्कोर तीन साल तक मान्य होता है। इस टेस्ट को आप कितनी भी बार दे सकते हैं।

इस बार “Bio-medical engineering (BM)” का पेपर पहली बार गेट परीक्षा में शामिल किया गया था।

IIT दिल्ली में एग्जाम कैंसिल

आईआईटी दिल्ली ने परीक्षाओं को 31 मार्च तक टाल दिया गया है। आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर वी रामगोपाल राव ने ईमेल के जरिए छात्रों और फैकल्टी को सूचित किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच परीक्षाएं, समारोह और कक्षाएं 31 मार्च तक रद्द की जाती है।

Web Title: gate 2020 result declared on gate iitd ac get direct link to download

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे