Gate 2020 Admit Card Released Online : गेट परीक्षा का एडमिट कार्ड हो गया जारी, यहां करें डाउनलोड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 5, 2020 07:18 AM2020-01-05T07:18:12+5:302020-01-05T07:18:12+5:30

GATE 2020 Admit Card Released Online Live Update: का एडमिट कार्ड 3 जनवरी को जारी कर दिया गया है। गेट एंट्रेस एग्जाम का आयोजन मास्टर प्रोग्राम और डॉक्टरल प्रोग्राम इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर आदि कोर्स में एडमिशन के लिए करवाया जाता है। गेट परीक्षा की बात करें तो इस परीक्षा का आयोजन 1, 2 और 8,9 फरवरी 2020 को किया जाएगा।

Gate 2020 admit card Released Online live update download direct link at appsgate.iitd.ac.in and gate.iitd.ac.in | Gate 2020 Admit Card Released Online : गेट परीक्षा का एडमिट कार्ड हो गया जारी, यहां करें डाउनलोड

Gate 2020 Admit Card Released Online : गेट परीक्षा का एडमिट कार्ड हो गया जारी, यहां करें डाउनलोड

Highlightsइस परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च 2020 को जारी किया जाएगाइस बार “Bio-medical engineering (BM)” का पेपर पहली बार गेट परीक्षा में शामिल किया जा रहा है

दिल्ली आईआईटी की ओर से आयोजित की जा रही गेट 2020 का एडमिट कार्ड 3 जनवरी को जारी कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था वो गेट की परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट GOAPS website gate.iitd.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा में 25 विषयों की ऑनलाइन परीक्षा होगी। बता दें कि गेट का स्कोर तीन साल के लिए मान्य रहता है। इस टेस्ट को आप कितनी भी बार दे सकते हैं।

गेट एंट्रेस एग्जाम का आयोजन मास्टर प्रोग्राम और डॉक्टरल प्रोग्राम इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर आदि कोर्स में एडमिशन के लिए करवाया जाता है। जो अभ्यर्थी इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं वो इस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

GATE Exam 2020 Date

गेट परीक्षा की बात करें तो इस परीक्षा का आयोजन 1, 2 और 8,9 फरवरी 2020 को किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। जबकि दूसरी शिफ्ट 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी।

बता दें कि एग्जाम के दौरान फिजिकल कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, घड़ी आदि ले जाने पर पाबंदी होगी। इस बार गेट परीक्षा का आयोजन IIT दिल्ली कर रही है।

इस परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च 2020 को जारी किया जाएगा। बता दें कि इस बार “Bio-medical engineering (BM)” का पेपर पहली बार गेट परीक्षा में शामिल किया जा रहा है।

English summary :
admit card for GATE 2020 being organized by Delhi IIT has been released today i.e. on January 3 online at official website gate.iitd.ac.in. Candidates who had applied can download the admit card for GATE exam by visiting the official website.


Web Title: Gate 2020 admit card Released Online live update download direct link at appsgate.iitd.ac.in and gate.iitd.ac.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे