BTC-2015 की ये परीक्षाएं हुईं निरस्त, 72688 प्रशिक्षुओं पर संकट

By आदित्य द्विवेदी | Published: October 9, 2018 12:04 AM2018-10-09T00:04:58+5:302018-10-09T09:17:57+5:30

इससे पहले कौशांबी के डीआईओएस ने पेपर लीक होने की बात नकार दी थी। सचिव ने डीआईओएस सतेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को भी कहा है। 

Fourth semester of BTC 2015 examination has been retracted due to paper leak | BTC-2015 की ये परीक्षाएं हुईं निरस्त, 72688 प्रशिक्षुओं पर संकट

BTC-2015 की ये परीक्षाएं हुईं निरस्त, 72688 प्रशिक्षुओं पर संकट

इलाहाबाद, नौ अक्टूबरः बीटीसी 2015 के चौथे सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं। सोमवार को परीक्षा नियामक अधिकारी ने ये आदेश जारी किया। यह आदेश परीक्षा से पहले ही कौशांबी में पेपर लीक की घटना सामने आने के बाद जारी किया गया है। इस घटना पर कौशांबी के डीआईओएस से रिपोर्ट तलब की गई थी।

सचिव, परीक्षा नियामक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने परीक्षा रद्द किए जाने संबंधी आदेश में कहा, 'वायरल हुआ प्रश्न पत्र और वास्तविक प्रश्न पत्र का मिलान करने पर पाया गया कि यह एक समान है। अतः तत्काल प्रभाव से 8.10.2018 से 10.10.2018 तक प्रदेश के समस्त निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपादित होने वाली बीटीसी की चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं निरस्त की जाती हैं। परीक्षा की आगामी तिथि के संबंध में अलग से सूचना दी जाएगी।'


इससे पहले कौशांबी के डीआईओएस ने पेपर लीक होने की बात नकार दी थी। सचिव ने डीआईओएस सतेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को भी कहा है।

8 से 10 अक्टूबर तक प्रस्तावित परीक्षा के लिए 72688 प्रशिक्षुओं को प्रवेश पत्र जारी हुआ था। पहले दिन सोमवार की परीक्षा से पहले रविवार रात को ही तीन दिनों में होने वाले सातों विषयों के पेपर कौशाम्बी में व्हाट्सएप पर वायरल हो गया था। इसी के साथ 72 हजार से अधिक बीटीसी प्रशिक्षुओं का भविष्य अधर में पड़ गया है। 

Web Title: Fourth semester of BTC 2015 examination has been retracted due to paper leak

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे