रिटायर्ड IAS अधिकारी ने हिंदू कॉलेज स्कॉलरशिप फाउंडेशन के लिए दिए 1 करोड़ रुपये

By योगेश सोमकुंवर | Published: August 1, 2022 12:07 PM2022-08-01T12:07:54+5:302022-08-01T12:23:31+5:30

हाल में जारी हुई नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क (NIRF 2022) रैंकिंग के तहत देश के टॉप कालेज की सूची में दिल्ली विश्वविद्यालय का हिंदू कालेज दूसरे स्थान पर रहा था. वहीं, डीयू के मिरांडा हाउस कालेज में देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है.

DU’s Hindu College alumnus, a retired IAS officer donates Rs 1 crore as scholarship foundation | रिटायर्ड IAS अधिकारी ने हिंदू कॉलेज स्कॉलरशिप फाउंडेशन के लिए दिए 1 करोड़ रुपये

रिटायर्ड IAS अधिकारी ने हिंदू कॉलेज स्कॉलरशिप फाउंडेशन के लिए दिए 1 करोड़ रुपये

Highlightsहिंदू कॉलेज ने छात्रवृत्ति के लिए तय की प्रक्रियापहले साल पांच छात्रों को मिली छात्रवृत्तिNIRF 2022 में हिंदू कॉलेज ने हासिल किया था दूसरा रैंक

दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज के एक पूर्व छात्र ने कॉलेज में स्कॉलरशिप फाउंडेशन के लिए 1 करोड़ रुपये का दान दिया है. हिंदू कॉलेज ने हाल में बयान जारी कर जानकारी दी थी कि "गृह मंत्रालय से सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राज भार्गव जो कि हिंदू कॉलेज के एक पूर्व छात्र भी है उन्होंने हाल में स्नातक स्तर पर सामाजिक विज्ञान के लिए छात्रवृत्ति फाउंडेशन के लिए 1 करोड़ रुपये दिए हैं." इस स्कॉलरशिप को पहले वर्ष में कॉलेज के ही पांच अंडरग्रेजुएट छात्रों ने जीता है.

हिंदू कॉलेज ने छात्रवृत्ति के लिए तय की प्रक्रिया

हिंदू कॉलेज ने स्कॉलरशिप के आवंटन की प्रक्रिया को लेकर कहा कि इसके लिए कॉलेज स्तर पर रिटन मेरिट असेसमेंट टेस्ट (MAT) का आयोजन किया जाता है. असेसमेंट टेस्ट पास करने वाले छात्रों को कॉलेज की विशेषज्ञ समिति के साथ एक सत्र में भाग लेना होता है. इसके बाद छात्रवृत्ति विजेता की घोषणा की जाती है. 

पहले साल पांच छात्रों को मिली छात्रवृत्ति 

छात्रवृत्ति आवंटन के पहले वर्ष के दौरान पांच छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई. छात्रवृत्ति जीतने वाले दो विजेताओं इतिहास के छात्र आयुष सिंह राजपूत और राजनीति विज्ञान के छात्र गविश लोहात को कॉलेज ने 75,000 रुपये की पुरस्कार राशि और एक टैबलेट डिवाइस प्रदान किया. वहीं इतिहास की छात्रा विद्या और अर्थशास्त्र के छात्र विस्मय वैरागी उपविजेता रहे. दोनों स्टूडेंट्स को कॉलेज ने एक-एक लैपटॉप दिया. इसके अलावा पांचवें छात्र को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कॉलेज ने एक टैबलेट डिवाइस से सम्मानित किया है.

हिंदू कॉलेज के मुताबिक इस छात्रवृत्ति से छात्रों को समग्र व्यक्तित्व विकास का मौका मिलेगा और इससे छात्र अच्छे प्रदर्शन करने के लिए भी प्रेरित होंगे. साथ ही छात्रों के को आकार देने में मदद करती हैं.

NIRF 2022 में हिंदू कॉलेज ने हासिल किया था दूसरा रैंक

हाल में जारी हुई नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क (NIRF 2022) रैंकिंग के तहत देश के टॉप कालेज की सूची में दिल्ली विश्वविद्यालय का हिंदू कालेज दूसरे स्थान पर रहा था. वहीं, डीयू के मिरांडा हाउस कालेज में देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है.

बता दें कि नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क (NIRF) देश की सभी टॉप यूनिवर्सिटीज, कॉलेज और अन्य शैक्षिक संस्थानों को उनके परफॉरमेंस के आधार पर रैंकिंग देने का काम करता है.

Web Title: DU’s Hindu College alumnus, a retired IAS officer donates Rs 1 crore as scholarship foundation

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे