DU Admission 2019: इंग्लिश ऑनर्स फिर बन रहा है छात्रों की पहली पसंद, 92 हजार से ज्यादा आ चुके हैं आवेदन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 10, 2019 09:21 AM2019-06-10T09:21:14+5:302019-06-10T09:21:14+5:30

पिछले साल यानी 2018 में भी इंग्लिश (ऑनर्स) सबसे ऊपर था। पिछले साल 1 लाख 26 हजार छात्रों ने इस विषय के लिए अप्लाई किया था।

DU Admission 2019 english most popular in students for admission in delhi university | DU Admission 2019: इंग्लिश ऑनर्स फिर बन रहा है छात्रों की पहली पसंद, 92 हजार से ज्यादा आ चुके हैं आवेदन

दिल्ली यूनिवर्सिटी में इंग्लिश ऑनर्स सबसे पसंदीदा विषय (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली यूनिवर्सिटी में इंग्लिश ऑनर्स बन रहा है छात्रों का सबसे पसंदीदा विषयपॉलिटिकल साइंस, बीए प्रोगाम, इकनॉमिक्स और हिस्ट्री ऑनर्स भी पीछे नहीं

DU Admission 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी में इंग्लिश (ऑनर्स) ग्रेजुएशन में सबसे ज्यादा मांग किया जाने वाला कोर्स बन गया है। इस कोर्स के लिए अब तक 92, 346 आदेवन मिल चुके हैं।

डीयू में पढ़ने में रूचि रखने वाले छात्रों में पिछले कुछ सालों से इंग्लिश (ऑनर्स) को लेकर रुचि लगातार बढ़ती जा रही है और इस साल के आंकड़े भी यही कहानी दिखा रहे हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर अभी पॉलिटिकल साइंस है जिसके लिए 83504 छात्रों ने ऐप्लिकेशन दी है। तीसरे नंबर पर बीए प्रोगाम (80967) है।

वहीं, इकनॉमिक्स के लिए भी 80277 छात्र फॉर्म में भर चुके हैं। इसके बाद हिस्ट्री ऑनर्स का स्थान आता है, जिसके लिए 76635 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है। बता दें कि पिछले साल यानी 2018 में भी इंग्लिश (ऑनर्स) सबसे ऊपर था। पिछले साल 1 लाख 26 हजार छात्रों ने इस विषय के लिए अप्लाई किया था।

दरअसल, अंडर ग्रेजुएशन कोर्से के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 मई की रात से शुरू हो हो गई थी। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 14 जून है। पहली कट-ऑफ लिस्ट 20 जून को निकलने की संभावना है। इसी दिन से कॉलेजों मे ऐडमिशन शुरू होंगे। 

बताते चलें कि दिल्ली विश्वविद्यालय परास्नातक, एमफिल, पीएचडी और नौ स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 30 जून से छह जुलाई के बीच प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करेगी। इस साल पहली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) इन प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन कर रही है। इस साल 11 स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित हो रही हैं लेकिन संगीत और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा विश्वविद्यालय आंतरिक रूप से ही आयोजित करेगा।

Web Title: DU Admission 2019 english most popular in students for admission in delhi university

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे