नई दिल्ली, 29 जून: डायरक्ट्रेट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने ओडिशा प्लस 2 का मेरिट लिस्ट (DHE Odisha +2 Merit List 2018) जारी कर दिया है। बता दें कि जो स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं और उन्होंने प्लस टू आर्ट्स/कॉमर्स/साइंस स्ट्रीम के लिए अप्लाई किया है ऐसे में वे छात्र ऑफिशियल वेबसाइट samsodisha.gov.in पर जाकर अपना नाम मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।
बता दें कि DHE Odisha +2 Merit course के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 17 जून थी। हालांकि पहली लिस्ट में सिलेक्टेड स्टूडेंट्स 2 से 5 जुलाई तक शाम 5 बजे तक एडमिशन ले सकते हैं।
ऐसे करें चेक रिजल्ट (DHE Odisha +2 Merit)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट samsodisha.gov.in पर जाएं।- DHE Odisha +2 merit list के लिंक पर क्लिक करें।- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ एंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।- आपका अलॉटमेंट रिजल्ट आपको ऑनलाइन दिखाई देगा।- अपने रिजल्ट को सेव कर लें और उसका प्रिंट आउट भी ले लें।