दिल्ली विश्वविद्यालय: पीजी के फाइनल ईयर छात्रों की होगी 'ओपन बुक एग्जामिनेशन', डेटशीट जारी करने के लिए कहा 

By रामदीप मिश्रा | Published: May 29, 2020 02:31 PM2020-05-29T14:31:54+5:302020-05-29T14:31:54+5:30

Delhi University: 'ओपन बुक' माध्यम के तहत छात्र सवालों का जवाब देने के लिये पुस्तकों, नोट्स और अन्य अध्ययन सामग्री का सहारा ले सकेंगे। छात्र अपने घरों में बैठकर पोर्टल के माध्यम से अपने संबंधित पाठ्यक्रम का प्रश्न पत्र डाउनलोड करेंगे।

delhi university open book examination for pg final year student date sheet admit card result information hindi | दिल्ली विश्वविद्यालय: पीजी के फाइनल ईयर छात्रों की होगी 'ओपन बुक एग्जामिनेशन', डेटशीट जारी करने के लिए कहा 

DU के पीजी के फाइनल ईयर छात्रों की होगी 'ओपन बुक एग्जामिनेशन। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली विश्वविद्यालय ने COVID19 के चलते लगे लॉकडाउन को देखते हुए ओपन बुक परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है। पीजी के छात्रों के लिए अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित करने के लिए डेटशीट जारी प्रस्तावित करने के लिए कहा है।

दिल्ली विश्वविद्यालय ने COVID19 के चलते लगे लॉकडाउन को देखते हुए ओपन बुक परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है। साथ ही साथ पीजी के छात्रों के लिए अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित करने के लिए डेटशीट जारी प्रस्तावित करने के लिए कहा है। बता दें, डीयू ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि स्नातक और स्नातकोत्तर की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं एक जुलाई से शुरू होंगी और अगर कोविड-19 से उत्पन्न हालात सामान्य नहीं हुए तो 'ओपन बुक' माध्यम से परीक्षाएं ली जाएंगी। 

विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सभी संबंधित अधिकारियों से अनुरोध है कि वे अपने संबंधित संकाय/विभाग/केंद्र की स्नातकोत्तर परीक्षा आयोजित करवाने के लिए एक डेटशीट प्रस्तावित करें ताकि परीक्षा आयोजित करने के लिए निर्धारित दिशानिर्देशों को ध्यान में रखा जा सके।

'ओपन बुक' माध्यम के तहत छात्र सवालों का जवाब देने के लिये पुस्तकों, नोट्स और अन्य अध्ययन सामग्री का सहारा ले सकेंगे। छात्र अपने घरों में बैठकर पोर्टल के माध्यम से अपने संबंधित पाठ्यक्रम का प्रश्न पत्र डाउनलोड करेंगे। दो घंटे के अंतराल में उन्हें उत्तर अपलोड करने होंगे। 

दिल्ली विश्वविद्यालय ने विभिन्न संकायों, विभागों और केंद्रों के प्रमुखों और डीनों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर चार जून तक डेटशीट अपलोड करने के लिए कहा है। हालांकि डीयू टीचर्स एसोसिएशन द्वारा किए गए सर्वेक्षण में भाग लेने वाले विश्वविद्यालय के 85 प्रतिशत छात्रों ने ओपन बुक परीक्षा आयोजित करने के प्रशासन के फैसले के खिलाफ मतदान किया है।

इससे पहले 14 मई को विश्वविद्यालय ने एक अधिसूचना में कहा था कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) और गैर कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) में पंजीकृत छात्रों समेत स्नातक और स्नातकोत्तर के तृतीय वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं एक जुलाई से शुरू होंगी। इन सभी परीक्षाओं को रविवार समेत एक दिन में दो घंटे के तीन सत्रों में आयोजित किया जाएगा। 

विश्वविद्यालय ने कहा था कि अगर कोविड -19 से उत्पन्न हालात सामान्य नहीं होते हैं तो छात्रों की सामाजिक मेलजोल से दूरी, सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय छात्रों के लिए परीक्षाओं के वैकल्पिक मोड यानी ओपन बुक एग्जामिनेशन (ओबीई) को अपनाएगा।

 

English summary :
University of Delhi has decided to conduct the Open Book Examination in view of the lockdown due to COVID19. At the same time, datasheet to conduct final semester examination for PG students will release soon.


Web Title: delhi university open book examination for pg final year student date sheet admit card result information hindi

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे