CTET December 2019: सीटेट परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं? जल्दी करें, इस दिन आवेदन प्रक्रिया हो रही खत्म, ऐसे करें आवेदन

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 11, 2019 02:38 PM2019-09-11T14:38:41+5:302019-09-11T15:35:53+5:30

फीस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा कर सकते हैं। ऑफलाइन फीस जमा करने के लिए ई-चालान भरना होगा और ऑनलाइन फीस डेबिट या क्रेडिट कार्ड से दी जा सकेगी।

CTET December 2019: Exam application process will be over this day, Here is how to apply | CTET December 2019: सीटेट परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं? जल्दी करें, इस दिन आवेदन प्रक्रिया हो रही खत्म, ऐसे करें आवेदन

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

HighlightsCTET December 2019 परीक्षा के लिए आवेदन कब तक कर सकते हैं, जानेंCTET December 2019 परीक्षा के लिए फीस कैसे जमा करनी है और आवेदन का तरीका क्या है, सबकुछ यहां जानें

CTET December 2019: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के अगले हफ्ते तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। CTET December 2019 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 सितंबर 2019 तय की गई है। इस दिन आधीरात के बाद आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। आवेदन के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर 2019 है। इस दिन दोपहर के साढ़े तीन बजे तक फीस जमा की जा सकेगी।

फीस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा कर सकते हैं। ऑफलाइन फीस जमा करने के लिए ई-चालान भरना होगा और ऑनलाइन फीस डेबिट या क्रेडिट कार्ड से दी जा सकेगी। उम्मीदवारों को जमा की गई आवेदन फीस का सत्यापन 25 सितंबर 2019 करा लेना होगा।

आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, सीबीएसई उम्मीदवारों को 27 सितंबर से 3 अक्टूबर 2019 तक अपने आवेदन पत्र में विवरणों को सही करने का अवसर देगा। 8 दिसंबर को होने वाली CTET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नवंबर के तीसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा।

CTET December 2019 के परिणाम परीक्षा खत्म होने के 6 हफ्तों के भीतर जारी किए जाएंगे। कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक पढ़ाने के लिए शिक्षक पात्रता योग्यता अनिवार्य है। CTET परीक्षा में दो पेपर होते हैं। उम्मीदवार एक पेपर दे सकता है या अपनी योग्यतानुसार दोनों पेपर दे सकता है। पहला पेपर कक्षा एक से लेकर पांचवीं तक के बच्चों पढ़ाने के लिए होता है और दूसरा कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए। परीक्षा ओएमआर-आधारित है और इसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न होते हैं। 

ऐसे करें आवेदन

CBSE CTET की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाएं।
Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
अपना लॉगिन अकाउंट बनाएं और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और एप्लीकेशन नंबर नोट करना न भूलें।
अपनी फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
आपको पेमेंट गेटवे के लिए डायरेक्ट किया जाएगा। परीक्षा फीस ई-चालान, डेबिट, क्रेडिट या नेट बैंकिंग के जरिये भरें।
आगे के लिए कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट लेकर रखना न भूलें।

English summary :
CTET December 2019: Central Teacher Eligibility Test (CTET) will be able to apply online till next week. The last date to apply for CTET December 2019 is 18 September 2019. The application process will end after midnight on this day.


Web Title: CTET December 2019: Exam application process will be over this day, Here is how to apply

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे