कोरोना लॉकडाउन: UGC ने विश्वविद्यालय छात्रों के लिए मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर शुरू करने का दिया निर्देश

By भाषा | Published: April 6, 2020 02:25 PM2020-04-06T14:25:39+5:302020-04-06T14:25:39+5:30

यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने कुलपतियों को लिखे पत्र में कहा, ‘‘ राष्ट्रीय लॉकडाउन के दौरान, कोविड-19 के समय और बाद में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य तथा मनो-सामाजिक चिंताओं पर गौर करना भी उतना ही जरूरी है।’’

COVID-19: UGC directs universities, colleges to set up mental health helplines for students under lockdown | कोरोना लॉकडाउन: UGC ने विश्वविद्यालय छात्रों के लिए मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर शुरू करने का दिया निर्देश

"विश्वविद्यालय छात्रावास वार्डन और वरिष्ठ संकाय के नेतृत्व में छात्रों के लिए कोविड-19 सहायता समूह भी बनाया जाए

HighlightsUGC ने छात्रों के लिए स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर शुरू करने का निर्देश दिया है।UGC ने कहा, 'विश्वविद्यालय और कॉलेजों को मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन शुरू करनी चाहिए।

नयी दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान छात्रों की मनो-सामाजिक चिंताओं को दूर करने के लिए मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर शुरू करने का निर्देश दिया है।

यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने कुलपतियों को लिखे पत्र में कहा, ‘‘ राष्ट्रीय लॉकडाउन के दौरान, कोविड-19 के समय और बाद में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य तथा मनो-सामाजिक चिंताओं पर गौर करना भी उतना ही जरूरी है।’’

उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘ इसलिए, मौजूदा स्थिति में छात्रों में उनकी पढ़ाई, स्वास्थ्य और अन्य मुद्दों को लेकर तनाव या अवसाद जैसी समस्याओं से निपटने के लिए विश्वविद्यालय और कॉलेजों को मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन शुरू करनी चाहिए। इस हेल्पलाइन पर नियमित रूप से नजर रखी जाए और काउंसलर तथा संकाय सदस्यों द्वारा उसको प्रबंधित किया जाए। ’’

जैन ने कहा, ‘‘ "विश्वविद्यालय छात्रावास वार्डन और वरिष्ठ संकाय के नेतृत्व में छात्रों के लिए कोविड-19 सहायता समूह भी बनाया जाए, जो मदद की दरकार रखने वाले दोस्तों और सहपाठियों पहचान करे। ’’ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान मानिसक स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना कर रहे छात्रों के लिए टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 08046110007 शुरू किया है। 

Web Title: COVID-19: UGC directs universities, colleges to set up mental health helplines for students under lockdown

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे