राजस्थान में कोरोना से पहली मौत, RBSE ने 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द की

By निखिल वर्मा | Published: March 20, 2020 11:54 AM2020-03-20T11:54:41+5:302020-03-20T12:02:16+5:30

RBSE Board Exam 2020: राजस्थान में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी परीक्षाओं को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है. राजस्थान में कोरोना वायरस के अब तक 7 मामले सामने आए हैं, एक विदेशी नागरिक की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है.

coronavirus patient died in rajasthan rbse board exam rajasthan board postponed 5th 8th 10th and 12th exams | राजस्थान में कोरोना से पहली मौत, RBSE ने 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द की

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.

Highlightsराजस्थान में 5 भारतीय नागरिक और दो विदेशी नागरिक कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए हैं.भारत में कोरोना वायरस के अब तक 195 मामले सामने आए हैं और कोविड 19 की वजह से 5 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच राजस्थान सरकार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की सभी परीक्षाएं अगले आदेश तक रद्द कर दी है। कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 मार्च को एक आपात बैठक में इस बाबत फैसला लिया।

राजस्थानके शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह दोतासरा ने बैठक के बाद बताया कि सभी स्कूल, कॉलेज और बोर्ड परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। ये कदम कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के चलते उठाया गया है। इससे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षाएं रद्द कर दी थी।

राज्य/केंद्रशासित प्रदेशभारतीयविदेशीमौत
आंध्र प्रदेश200
छत्तीसगढ़100
दिल्ली 1611
गुजरात200
हरियाणा3140
केरल2620
महाराष्ट्र4431
ओडिशा100
पुडुचेरी100
पंजाब 201
राजस्थान521
तमिलनाडु300
तेलंगाना790
चंडीगढ़100
जम्मू-कश्मीर400
लद्दाख800
उत्तर प्रदेश1810
उत्तराखंड100
कर्नाटक1501
पश्चिम बंगाल 100
कुल16332

5

 

राजस्थान में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत

भारत में कोरोना वायरस से पांचवीं मौत राजस्थान में हुई है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में एक महिला ने शुक्रवार (20 मार्च) को दम तोड़ दिया। इटली की 69 साल की महिला कोरोना से संक्रमित थी और उसका फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा था।  

कोरोना वायरस के चलते राजस्थान में धारा-144 लागू

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के जीवन पर खतरे को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भर में प्रथम चरण में 31 मार्च तक धारा 144 लागू किए जाने के निर्देश दिए हैं। गहलोत ने झुंझुंनू में जिस स्थान पर कोरोना वायरस से संक्रमित तीन रोगी पाए गए हैं, वहां अगले दो दिन तक मरीजों के घर से एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगाए जाने के निर्देश दिए हैं ताकि अन्य लोगों में संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

राजस्थान में विदेशों से हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों को हवाईअड्डे के पास स्थित होटलों में ठहराकर उनकी पूरी स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके लिए तीन होटल चिन्हित किए गए हैं। जांच में लक्षण सामने आने पर ऐसे व्यक्तियों को 14 दिन तक अपने घर में पृथक रहने का निर्देश दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हवाईअड्डे पर उन व्यक्तियों के हाथ पर मुहर लगाई जाए। इसके अलावा उनके घर के बाहर भी इस संबंध में सूचना चस्पा की जाए ताकि आस-पड़ोस के लोग उनसे नहीं मिले और संक्रमण से बचे रह सकें। 

English summary :
RBSE 10th/12th Board Exam 2020 Date Postpone: Rajasthan government has canceled all examinations of the Rajasthan Secondary Education Board (RBSE) until further orders, amid the growing threat of corona virus.


Web Title: coronavirus patient died in rajasthan rbse board exam rajasthan board postponed 5th 8th 10th and 12th exams

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे