कोरोना: लॉकडाउन के बीच अभिभावकों से जबरदस्ती फीस लेने पर स्कूलों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नोएडा प्रशासन ने दी ये चेतावनी 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 7, 2020 01:52 PM2020-04-07T13:52:03+5:302020-04-07T13:52:03+5:30

कोरोना वायरस के कारण बंद लागू है और ऐसे में कोई शिक्षण संस्थान छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से फीस की मांग नहीं करेगा। 

Corona: action against the schools for forcing fees from parents amid lockdown, Noida administration gave this warning | कोरोना: लॉकडाउन के बीच अभिभावकों से जबरदस्ती फीस लेने पर स्कूलों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नोएडा प्रशासन ने दी ये चेतावनी 

कोरोना: लॉकडाउन के बीच अभिभावकों से जबरदस्ती फीस लेने पर स्कूलों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नोएडा प्रशासन ने दी ये चेतावनी 

नोएडा: कोरोना वायरस के चलते 14 अप्रैल तक देशव्यापी लॉकडाउन है। गौतम बुद्ध नगर जनपद के शिक्षण संस्थानों को कोविड-19 वैश्विक महामारी की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान छात्र-छात्राओं से फीस नहीं मांगने के आदेश दिए गए हैं। अगर शिक्षण संस्थाओं ने छात्रों पर फीस के लिए दबाव बनाया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने रविवार को गौतम बुद्ध नगर की सभी शिक्षण संस्थाओं को जारी आदेश में कहा कि पूरा देश महामारी की चपेट में है। कोरोना वायरस के कारण बंद लागू है और ऐसे में कोई शिक्षण संस्थान छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से फीस की मांग नहीं करेगा। 

उन्होंने कहा कि यदि कोई संस्थान फीस की मांग करता है अथवा इसके लिए अनावश्यक दबाव बनाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जो शिक्षण संस्थान ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं, वे फीस न मिलने पर छात्रों को पढ़ाई से वंचित नहीं रख सकते। 

उल्लेखनीय है कि जनपद गौतम बुध नगर में कई नामी स्कूल, कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी है। यहां केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबंधित स्कूलों की संख्या ज्यादा है। जिलाधिकारी ने यह आदेश सभी शैक्षिक संस्थाओं के लिए जारी किया है। 

Web Title: Corona: action against the schools for forcing fees from parents amid lockdown, Noida administration gave this warning

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे