CLAT 2018: क्लैट की परीक्षा में हुई गड़बड़ी, सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, मिलेंगे एक्स्ट्रा मार्क्स

By धीरज पाल | Updated: June 13, 2018 14:32 IST2018-06-13T14:14:31+5:302018-06-13T14:32:01+5:30

CLAT (Common Law Admission Test Examination) इस साल कॉमन लॉ एडमिन टेस्ट (CLATE) 2018 का रिजल्ट 31 मई को जारी किया गया था। बता दें कि इस साल क्लैट में लगभग 54000 अभ्यार्थियों ने परीक्षाएं दी थी। गौरतलब है कि बीते सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने क्लैट 2018 की दोबारा से परीक्षा कराने के लिए रोक लगा दी थी।

clat examination 2018: supreme court verdict today on clat 2018 counselling | CLAT 2018: क्लैट की परीक्षा में हुई गड़बड़ी, सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, मिलेंगे एक्स्ट्रा मार्क्स

CLAT 2018| Common Law Admission Test 2018| कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट

नई दिल्ली, 13 जून: इस साल आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2018) की परीक्षा में हुई गड़बड़ी पर सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैलसा सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि 16 जून को दोबारा से क्लैट की काउंसिल लिस्ट की जाए। बता दें कि इस साल आयोजित क्लैट की परीक्षा के दौरान कुछ तकनीकी खराबी हो गई थी जिसका मामला कोर्ट में गया था। तकनीकी गड़बड़ी को लेकर कोर्ट ने कहा कि जो छात्र तकनीकी खराबी के कारण परीक्षा नहीं दे पाएं हैं उन छात्रों को एक्स्ट्रा मार्क्स मिलेगा। कोर्ट ने कहा है कि पहले दौर की काउंसिलिंग लिस्ट पर रो नहीं लगाएगी। लेकिन इस तब्दीली के बाद दूसरी काउंसिलिंग नई मेरिट लिस्ट के आधार पर जारी होगा। 

यह भी पढ़ें- DU Admissions 2018: DU Admissions 2018: सेंट स्टीफंस ने जारी किया कट ऑफ, इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए चाहिए 98.7%

जैसा कि इस साल कॉमन लॉ एडमिन टेस्ट (CLATE) 2018 का रिजल्ट 31 मई को जारी किया गया था। बता दें  कि इस साल क्लैट में लगभग 54000 अभ्यार्थियों ने परीक्षाएं दी थी। गौरतलब है कि बीते सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने क्लैट 2018 की दोबारा से परीक्षा करना के लिए रोक लगा दी थी। दरअसल, 13 मई 2018 को हुई  CLAT परीक्षा के दौरान बिजली जाने और कंप्यूटर के सही तरीके से काम न करने की वजह से हजारों स्‍टूडेंट पूरी तरह से परीक्षा नहीं दे पाए थे। जिसकी शिकायत तकनीकी खामियों का आरोप लगाते हुए की गई थीं।

बता दें कि जस्टिस उदय यू ललित और दीपक गुप्ता की अवकाश कालीन पीठ ने 11 जून को नेशनल यूनिवर्सिटी आफ एडवान्सड लीगल स्टडीज द्वारा गठित शिकायत समाधान समिति को 15 जून तक इन शिकायतों पर गौर करने तथा परीक्षा के दौरान छात्रों ने जो समय गंवाया उसकी भरपाई के लिए सामान्यीकरण फार्मूला लागू करने का समय दिया था। 

English summary :
CLAT 2018: Supreme Court has declared a major spread over the disturbances in the Common Law Admission Test (CLAT 2018) exam conducted this year. The court said that CLAT council will be listed again on June 16.


Web Title: clat examination 2018: supreme court verdict today on clat 2018 counselling

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे