CGBSE 10th 12th Result 2020: जानिए छत्तीसगढ़ बोर्ड कब जारी कर रहा है 10वी, 12वीं का रिजल्ट, छात्र यहां करें चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: June 18, 2020 09:25 AM2020-06-18T09:25:15+5:302020-06-18T09:30:34+5:30

CGBSE 10th 12th Result 2020: बीते साल CGBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 10 मई को घोषित किया था। 10वीं का रिजल्ट 68.20% रहा था, जबकि 12वीं का 78.43% रहा था। 10वीं में निशा पटेल ने 99.33 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था।

CGBSE 10th 12th Result 2020 Chhattisgarh Board of Secondary Education to be live soongbse.nic.in, results.cg.nic.in | CGBSE 10th 12th Result 2020: जानिए छत्तीसगढ़ बोर्ड कब जारी कर रहा है 10वी, 12वीं का रिजल्ट, छात्र यहां करें चेक

छत्तीसगढ़ बोर्ड जल्द जारी कर सकता है 10वीं और 12वीं के रिजल्ट। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsछत्तीसगढ़ बोर्ड जल्द रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gbse.nic.in, results.cg.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

CGBSE 10th 12th Result 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Chhattisgarh Board of Secondary Education/CGBSE) जल्द रिजल्ट जारी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ बोर्ड आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gbse.nic.in, results.cg.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 3 लाख, 87 हजार, 542 और 12वीं की परीक्षा में 2 लाख, 59, 944 छात्र शामिल हुए हैं। कुल मिलाकर दोनों परीक्षाओं में 6 लाख, 47 हजार, 486 छात्र बैठे हैं। हर साल की तरह ही इस बार भी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एकसाथ घोषित किया जाएगा। जिन विषयों की परीक्षा नहीं हुई है उनके स्थान पर छात्रों को इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर अंक दिए जाएंगे। यह अंक स्कूलों द्वारा सालाना गतिविधि के आधार पर होंगे।

CGBSE Result 2020: पिछले साल 10 मई को घोषित हुआ था रिजल्ट

आपको बता दें, बीते साल CGBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 10 मई को घोषित किया था। 10वीं का रिजल्ट 68.20% रहा था, जबकि 12वीं का 78.43% रहा था। 10वीं में निशा पटेल ने 99.33 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था। वहीं 12वीं  में योगेंद्र वर्मा ने टॉप किया था। उन्हें 97.40 फीसदी अंक मिले थे। इस बार कोरोना वायरस के फैले प्रकोप के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से बोर्ड रिजल्ट में देरी हुई है। बोर्ड ने मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है और अब रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है। 

CGBSE 10th 12th Result 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट ऐसे करें चेक

स्टेप 1- सबसे पहले स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in, results.cg.nic.in पर क्लिक करें।

स्टेप 2- इसके बाद आपको वहां 'CGBSE Board Results 2020/ Chhattisgarh Board Results 2020' और 'CGBSE HSC Result 2020' के दो ऑप्शन दिखाई देंगे।

स्टेप 3- इसके बाद CGBSE Board Result के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4- अब एक नई विंडो खुलेगी, जहां आपको अपना रोल नंबर और मांगी गई जानकारी देनी होगी। 

स्टेप 5- छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट आपके सामने होगा। आप इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

CGBSE बोर्ड के बारे में

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) वर्ष 2001 से कार्य कर रहा है। पहली बोर्ड परीक्षा CGBSE द्वारा वर्ष 2002 में आयोजित की गई थी। बोर्ड पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक दिशानिर्देशों को विनियमित करता है। इसके अलावा वार्षिक राज्य स्तरीय परीक्षाएं आयोजित करता है। 

English summary :
Chhattisgarh Board of Secondary Education (CGBSE) 10th 12th Result 2020: Last year CBSE declared class 10th and 12th results on May 10. The 10th result was 68.20%, while the 12th was 78.43%. Nisha Patel topped the 99th position with 99.33 per cent marks.


Web Title: CGBSE 10th 12th Result 2020 Chhattisgarh Board of Secondary Education to be live soongbse.nic.in, results.cg.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे