CBSE की मार्कशीट में नहीं होगा कोई बदलाव, परिणाम 15 जुलाई से पहले हो सकता है जारी

By एसके गुप्ता | Published: July 9, 2020 09:26 PM2020-07-09T21:26:54+5:302020-07-10T18:00:24+5:30

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने लोकमत को विशेष बातचीत में जानकारी दी। सीबीएसई और काउंसिल फोर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) बोर्ड परिणाम 15 जुलाई से पहले जारी हो सकते हैं। दोनों ही बोर्ड के आला अधिकारी दिन रात दसवीं-बारहवीं के परिणाम तैयार करने में लगे हैं।

CBSE Marksheet will not have any change result can be released before July 15 | CBSE की मार्कशीट में नहीं होगा कोई बदलाव, परिणाम 15 जुलाई से पहले हो सकता है जारी

सीबीएसई एग्जामिनेशन ब्रांच सहित पूरा बोर्ड करीब एक सप्ताह से दिन-रात काम कर रहा है। (file photo)

Highlightsसीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने लोकमत से बातचीत में कहा कि सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे के अनुसार 15 जुलाई तक परीक्षा परिणाम जारी किए जाने हैं। बोर्ड की ओर से बारहवीं के परिणाम दसवीं के परिणामों से दो दिन पहले घोषित किए जाते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि बोर्ड परीक्षा परिणामों की सूचना जल्द जारी करेगा।

नई दिल्लीः छूटी परीक्षाओं के आधार पर तैयार हो रही परिणाम के आधार पर दसवीं-बारहवीं की मार्कशीट में किसी तरह के बदलाव नहीं किए जा रहे हैं। जिस तरह छात्रों को पिछले सालों में मार्कशीट जारी होती रही है वैसी ही मार्कशीट इस साल भी जारी होगी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने लोकमत को विशेष बातचीत में जानकारी दी। सीबीएसई और काउंसिल फोर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) बोर्ड परिणाम 15 जुलाई से पहले जारी हो सकते हैं। दोनों ही बोर्ड के आला अधिकारी दिन रात दसवीं-बारहवीं के परिणाम तैयार करने में लगे हैं।

सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने लोकमत से बातचीत में कहा कि सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे के अनुसार 15 जुलाई तक परीक्षा परिणाम जारी किए जाने हैं। बोर्ड की ओर से बारहवीं के परिणाम दसवीं के परिणामों से दो दिन पहले घोषित किए जाते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि बोर्ड परीक्षा परिणामों की सूचना जल्द जारी करेगा।

उन्होंने कहा कि कहा कि सीबीएसई एग्जामिनेशन ब्रांच सहित पूरा बोर्ड करीब एक सप्ताह से दिन-रात काम कर रहा है। उन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी घर भी नहीं जा रहे हैं और रिजल्ट बनवाने के काम में लगे हैं। जिससे तय समय पर बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो सके। सीआईएससीई सचिव गैरी अराथून ने लोकमत से कहा कि फिलहाल रिजल्ट की तैयारी चल रही है। जल्द ही काउंसिल रिजल्ट घोषित करने की सूचना जारी करेगा।

इससे पहले सीबीएसई के परिणामों को लेकर गुरुवार का एक फर्जी सूचना भी चल रही थी। इसमें लिखा था कि बारहवीं के नतीजे 11 जुलाई और दसवीं के नतीजे 13 जुलाई को जारी किए जाएंगे। सीबीएसई ने इस सूचना को फर्जी बताया है।

सीआईएससीई के नतीजे आज :

काउंसिल फोर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 

Web Title: CBSE Marksheet will not have any change result can be released before July 15

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे