सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे जारी किए, 88.78 प्रतिशत स्टूडेंट पास, ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

By विनीत कुमार | Published: July 13, 2020 12:41 PM2020-07-13T12:41:51+5:302020-07-13T12:52:41+5:30

सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस साल कुल पास पर्सेंटेज 88.78 फीसदी रहा। वैसे भी ये कयास लगाए जा रहे थे कि सीबीएसई के रिजल्ट 15 जुलाई तक या इससे पहले आ सकते हैं।

CBSE Declares class 12 Result can be checked online official website | सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे जारी किए, 88.78 प्रतिशत स्टूडेंट पास, ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

CBSE के 12वीं के रिजल्ट जारी (फाइल फोटो)

Highlightsसीबीएसई ने 12वीं के रिजल्ट जारी किए, 88.78 स्टूडेंट फीसदी हुए पासcbseresults.nic.in वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं अपने रिजल्ट

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। ये नतीजे छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। आप अपने नतीजे  'cbseresults.nic.in' पर जाकर चेक कर सकते हैं। एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी। CBSE की ओर से कहा गया है कि इस बार कोई मेरिट लिस्ट नहीं जारी होगी।

गौरतलब है कि कोरोना संकट के कारण कुछ विषय की परीक्षा नहीं हो सकी थी। ऐसे में इन विषयों के नतीजों को इंटरनल एसेस्मेंट के आधार पर जारी किया है।

कोरोना संकट के कारण इस बार परीक्षा के नतीजों में भी देरी हुई। आमतौर पर पर सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजे मई के महीने में आ जाते थे। हालांकि, इस बार बाकी बचे विषयों की परीक्षा होनी चाहिए या नहीं, इसे लेकर भी कंफ्यूजन बना रहा। आखिरकार मामलासुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और फिर इंटरनल एसेस्मेंट के आधार पर रिजल्ट जारी करने का फैसला हुआ।

CBSE Class 12 Result: सीबीएसई 12वीं के नतीजे ऐसे करें चेक

सीबीएसई के 12वीं के अपने नतीजे देखने के लिए आपको सबसे पहले cbseresults.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको रिजल्ट का लिंक मिलेगा, जिसे क्लिक करना है। इसके बाद स्कूल का कोड और अपना रोल नंबर मांगी हुई जगह पर डाल दें। ये डिटेल सब्मिट करने के साथ ही नतीजे आपके कंम्प्यूट स्क्रिन पर सामने होंगे।

बता दे कि पिछले साल सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे 2 मई को जारी किए थे। वहीं, 10वीं के नतीजे 6 मई को आए थे। पिछले साल 12वीं में 83.40 प्रतिशत स्टूडेंट पास होने में कामयाब हुए थे।

CBSE Class 12 Result: लड़कियों ने मारी बाजी

इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों की तुलना में 5.96 प्रतिशत अधिक रहा। सीबीएसई द्वारा जारी बयान के अनुसार, इस वर्ष 12वीं कक्षा में परीक्षार्थियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.78 रहा जो पिछले साल से 5.38 प्रतिशत ज्यादा है। 

इस साल भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है। जहां लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.15 रहा, वहीं लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.19 रहा। लड़कों के मुकाबले लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 5.96 फीसद अधिक है। ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत 66.67 प्रतिशत दर्ज किया गया। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: CBSE Declares class 12 Result can be checked online official website

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे