CBSE 10th Board Date Sheet 2020: 10वीं की परीक्षा के लिए कैसे करें तैयारी, जानें आसान टिप्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 18, 2019 12:59 PM2019-12-18T12:59:42+5:302019-12-18T12:59:42+5:30

CBSE Class 10 Date Sheet 2020: सीबीएसई ने दसवीं और 12वीं की परीक्षा के तारीख और शेड्यूल घोषित कर दिये हैं। जानिए, तैयारी से जुड़े कुछ आसान टिप्स

CBSE Class 10 Date Sheet 2020, schedule announced, trics to prepare for cbse 10th board exam | CBSE 10th Board Date Sheet 2020: 10वीं की परीक्षा के लिए कैसे करें तैयारी, जानें आसान टिप्स

CBSE Class 10 Date Sheet 2020: सीबीएसई ने जारी किए 10वीं और 12वीं की परीक्षा के शेड्यूल

Highlightsसीबीएसई ने घोषित की 10वीं और 12वीं बोर्ड के शेड्यूलएक साथ शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा, 10वीं की परीक्षा 20 मार्च को होगी खत्म

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीख घोषित होते ही छात्रों के लिए तैयारी का काउंटडाउन शुरू हो गया है। CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा इस बार एक साथ 15 फरवरी, 2020 से शुरू होगी। 10वीं की परीक्षा हालांकि 20 मार्च को ही खत्म हो जाएगी जबकि 12वीं के छात्रों की परीक्षा 30 मार्च को खत्म होगी। CBSE ने मंगवार को परीक्षा का शेड्यूल जारी किया। 

बहरहाल, हम बताने जा रहे हैं 10वीं की परीक्षा की तैयारी से जुड़े कुछ विशेष टिप्स के बारे में जिसकी मदद से छात्र खुद को और बेहतर तरीके से तैयार कर सकते हैं। वैसे, सीबीएसीई बोर्ड इस साल पिछले साल के मुकाबले जल्दी परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है। बोर्ड का इस बारे में कहना है कि छात्रों को आगे एडमिशन लेने में परेशानी ना हो, इसलिए इन परीक्षाओं का आयोजन थोड़ा पहले किया जा रहा है। 

CBSE Class 10 Date Sheet 2020: अंग्रेजी की परीक्षा- 26 फरवरी, 2020

1. छात्र अंग्रेजी व्याकरण की बेसिक जानकारी को पढ़े।
2. इसके अलावा सीबीएसई की वेबसाइट से आप सैंपल पेपर भी डाउनलोड करें और उससे प्रैक्टिस करें।
3. छात्रों के लिए जरूरी ये भी है कि वे अंग्रेजी की पाठ्यपुस्तक की कहानियों और कविताओं की समरी को ठीक से याद कर लें।

CBSE Class 10 Date Sheet 2020: हिंदी की परीक्षा-  29 फरवरी, 2020

1. हिन्दी की परीक्षा की तैयारी के लिए आप किसी अच्छी गाईड का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, पूरी तरह इस पर निर्भर रहना ठीक नहीं होगा।
2. पिछले साल के सैंपल पेपर्स को सीबीएसई की वेबसाइट से डाउनलोड कर उनका नियमित अभ्यास करें।
3. हिन्दी के बेसिक कॉनसेप्ट को याद कर लें।
4. इसके अलावा छात्र किताब से गद्यांशों और पद्यांशों का अच्छी तरह से अभ्यास करें।

CBSE Class 10 Date Sheet 2020: विज्ञान की परीक्षा- 04 मार्च, 2020

1. साइंस के पेपर के लिए छात्र एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ें और उसमें से आवश्यक नोट्स बनाएं।
2. पिछले साल के सेम्पल पेपर्स को सॉल्व करें।
3. इसके अलावा महत्वपूर्ण डायग्राम को बनाने का अभ्यास करें।
4. विज्ञान के पेपर में जिन फॉर्मूलों की आने की संभावना है उन्हें जरुर याद कर लें।

CBSE Class 10 Date Sheet 2020: गणित की परीक्षा- 12 मार्च, 2020

1. इस साल बोर्ड ने मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड और मैथमेटिक्स बेसिक के नाम से दो वर्जन को जारी किया है।
2. इन विषयों के लिए छात्र सीबीएसई द्वारा जारी सेम्पल पेपर्स में दिए सभी सवालों का अच्छी से तरह से अभ्यास करें।
3. इसके अलावा मैथ्स की किताब से महत्वपूर्ण सवालों को हल करें और उनके फॉर्मूलों को भी याद कर लें।

CBSE Class 10 Date Sheet 2020: समाज विज्ञान- 18 मार्च, 2020 

1. सोशल साइंस के विषय में मानचित्र बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। इनका अभ्यास जरूर कर लें।
2. इस विषय में भी पिछले साल के सैंपल पेपर्स की प्रैक्टिस करें।
3. इसके अलावा एनसीईआरटी की किताब से सभी चैप्टर्स को पढ़े।

छात्र 10वीं क्लास के सभी विषयों के सैंपल पेपर्स को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें 10वीं क्लास की डेटशीट डाउनलोड

- सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
- यहां पर आपको नीचे लिखे 'Recent Announcements' के लिंक पर क्लिक करके इसे ओपन करना होगा।
- इतना करने के बाद आपको सामने 10 दसवीं क्लास की डेटशीट खुल जाएगी।
- इसे डाउनलोड कर लें ताकि आप एग्जाम की तारीखों को याद रख सकें।

Web Title: CBSE Class 10 Date Sheet 2020, schedule announced, trics to prepare for cbse 10th board exam

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBSEसीबीएसई