नई दिल्ली, 25 जुलाई: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशरिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर मौजूद है। बता दें कि परिणाम घोषित के बाद सीबीएसई बोर्ड दोनों कक्षाओं की पुनर्मूल्यांकन के कार्य शुरू कर दिया था। ताजा खबरों के मुताबिक पुन: मुल्याकंन की गई कॉपियों में लगभग 50 फीसदी से अधिक छात्रों के नजीते पूरी तरह बदल गए। इसके अलावा सीबीएसई के टॉपर्स का नाम भी बदल गया है। बताया जा रहा है कि दोबारा कॉपियों के मूल्यांकन के बाद नागपुर की इश्रिता गुप्ता ने टॉप किया है।
बता दें कि इस साल सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे पिछले ही महीने जारी किया था। इसके बाद बोर्ड हर साल की तरह इस साल भी दोबारा मूल्यांकन के बाद इसके नतीजे घोषित किया। दोबारा मूल्यांकन के बाद टॉपर इश्रिता अपने कुछ विषयों में कम नंबर को लेकर असंतुष्ट थी। उन्होंने दोबारा से कॉपियों की मूल्यांकन के लिए अप्लाई किया था। इसके बाद नतीजा बदल गया और उन्हें टॉपर का स्थान मिल गया। पिछले रिजल्ट में उन्हें 95 फीसदी अंक प्राप्त हुए थे लेकिन दोबारा मूल्यांकन के बाद उन्हें 22 अंक एक्स्ट्रा मिले।
CBSE ने जारी किया UGC NET 2018 का आंसर की, इस तारीख को घोषित होगा रिजल्ट
इस साल री-इवेल्यूशन के लिए लगभग नौ हजार से अधिक छात्रों ने अप्लाई किया था। इनमें से आधे से अधिक छात्रों के अंकों बदलाव हुआ। मालूम हो कि इस बार सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 26 मई को जारी किया गया था। 12वीं में कुल 83.01 फीसदी छात्र पास हुए थे। मेघना श्रीवास्तव ने 499 अंक पाकर पहला स्थान हासिल किया था।
NEET 2018: SC ने HC के फैसले पर लगाई रोक, दोबारा जारी हुए रैंक लिस्ट में नहीं मिलेंगे एक्स्ट्रा मार्क्स
ऐसे चेक करें री-इवेल्यूएशन का रिजल्ट
- छात्र सबसे पहले CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।- इसके बाद यहां आपको रिजल्ट का लिंक प्राप्त होगा। - यहां अपने रोल नंबर, नाम और जन्मतिथि दर्ज करें। - सब्मिट लिंक पर क्लिक करें। यहां अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें।- रिजल्ट का प्रिंट आउट जरूर करा लें।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।