CBSE Board Exam 2018: उत्तर पुस्तिका जांच में बड़ा बदलाव, दो बार जांची जाएंगी कॉपियां

By पल्लवी कुमारी | Published: March 9, 2018 03:36 PM2018-03-09T15:36:09+5:302018-03-09T15:36:09+5:30

2018 की 10 वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिका को एक नहीं बल्कि दो शिक्षक जांच करेंगे।

CBSE Board Exam: 10th board exam 2018 answer sheet checked 2 times with different teacher not required scrutiny | CBSE Board Exam 2018: उत्तर पुस्तिका जांच में बड़ा बदलाव, दो बार जांची जाएंगी कॉपियां

CBSE Board Exam 2018: उत्तर पुस्तिका जांच में बड़ा बदलाव, दो बार जांची जाएंगी कॉपियां

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की जांच में बड़ा बदलाव किया। अब सभी उत्तर पुस्तिका की जांच दो बार की जाएगी। 2018 की 10वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिका को एक नहीं दो शिक्षक जांच करेंगे। परीक्षा के परिणाम में पारदर्शिता बनी रहे इसी वजह से यह फैसला लिया गया है। 

जोन वाइज सभी स्कूलों को यह जानकारी दी जाएगी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बैठक में यह फैसला हाल ही में लिया गया है। इस फैलसे को अब जोन वाइज सभी स्कूलों को यह जानकारी दी जाएगी। गौरतलब है कि दसवीं बोर्ड परीक्षा की स्कूल बेस्ड होती है। इसकी जांच होम सेंटर पर ही होती है। 

ये है प्रावधान 

इस नियम के तहत मूल्यांकन केंद्र के शिक्षक पहले एक उत्तर पुस्तिका की जांच करेंगे। फिर उसी कॉपी की जांच कोई दूसरा शिक्षक करेगा। इसमें हर प्रश्न की जांच के साथ टोटल नंबर कितने दिए गए हैं, इसको भी ध्यान में रखना होगा। इसके बाद इस पुस्तिका को केंद्राधीक्षक से वेरिफाई करना होगा। 

स्क्रूटिनी की अब जरूरत नहीं 

इस नियम के बाद अब छात्रों को स्क्रूटिनी की जरूरत नहीं होगी। छात्रों को पहले कॉपी दोबार चेक करने के लिए सिर्फ एक प्रश्न के लिए सौ रुपये देने होते थे। सीबीएसई के इस प्रक्रिया से छात्रों को सही अंक मिलेगा। बता दें कि सीबीएसई ने 2017 से स्क्रूटिनी बंद कर दी है। उसके बाद से छात्र के केवल उत्तर पुस्तिका पर ही दावा कर सकते हैं। 

Web Title: CBSE Board Exam: 10th board exam 2018 answer sheet checked 2 times with different teacher not required scrutiny

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे