CBSE exams 2020: सीबीएसई परीक्षा पर स्टे लगाने के लिए पेरेंट्स ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, कहा- इसे रोका जाए

By रामदीप मिश्रा | Published: June 10, 2020 02:39 PM2020-06-10T14:39:58+5:302020-06-10T14:39:58+5:30

CBSE exams 2020: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की लंबित बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम घोषित कर चुका है। इसके अनुसार परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच आयोजित करायी जाएंगी।

cbse 10th 12th board exam 2020 breaking news update in hindi | CBSE exams 2020: सीबीएसई परीक्षा पर स्टे लगाने के लिए पेरेंट्स ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, कहा- इसे रोका जाए

सीबीएसई के परीक्षा कराने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। (फाइल फोटो)

Highlightsसीबीएसई के परीक्षा करवाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई।याचिका में कहा गया है कि CBSE को कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों को अंक देने का निर्देश दिया जाए।

CBSE 10th 12th Exams 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं को 1 से 15 जुलाई तक करवाने का फैसला लिया था, जिसको रद्द करवाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। याचिका में कहा गया है कि CBSE को कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों को अंक देने का निर्देश दिया जाए।

देश भर में कोरोना वायरस के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। इसी को लेकर माता-पिता ने चिंता व्यक्त की और कहा कि जो छात्र परीक्षा दे रहे हैं, वे वायरस के संपर्क में आ सकते हैं। उन्होंने अदालत से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई और सीबीएसई के फैसले पर रोक लगाने के लिए अनुरोध किया है। सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा पूरे देश में 15,000 केंद्रों पर आयोजित करवाने जा रही है।

CBSE: 10वीं की परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली में लंबित है

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की लंबित बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम घोषित कर चुका है। इसके अनुसार परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच आयोजित करायी जाएंगी। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च को लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली में लंबित है। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के चलते उत्पन्न हुई कानून और व्यवस्था की स्थिति के चलते यहां परीक्षा स्थगित की गई थी। 

कक्षा 10वीं की परीक्षाएं चार दिन तक चलेंगी। पहला पेपर सामाजिक विज्ञान का होगा, जबकि अगले दिन छात्रों की विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। 10 जुलाई को हिंदी के दोनों पाठ्यक्रमों और 15 जुलाई को अंग्रेजी के दोनों पाठ्यक्रमों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

CBSE: 12वी परीक्षा का शिड्यूल

कक्षा 12वीं का परीक्षा कार्यक्रम दो भागों में होगा जिसमें पहला हिस्सा उत्तरपूर्वी दिल्ली की परीक्षाओं और दूसरा हिस्सा देश के अन्य स्थानों की लंबित परीक्षाओं के लिए होगा। उत्तरपूर्वी दिल्ली में भौतिकी की परीक्षा तीन जुलाई, अकाउंटेंसी (चार जुलाई), रसायन विज्ञान (छह जुलाई), अंग्रेजी (आठ जुलाई) और राजनीति विज्ञान (14 जुलाई) की परीक्षीआ आयोजित की जाएगी। 

इसके अलावा 15 जुलाई को उत्तरपूर्वी दिल्ली में कक्षा 12वीं की गणित, अर्थशास्त्र, इतिहास और जीव विज्ञान की परीक्षाएं होंगी। कक्षा 12वीं की गृह विज्ञान की परीक्षा एक जुलाई को आयोजित की जाएगी और अगले दिन हिंदी के दोनों पाठ्यक्रमों की परीक्षा होगी। कक्षा 12वीं के व्यावसायिक अध्ययन की परीक्षा नौ जुलाई को होगी। इसके बाद 10 जुलाई को जैव प्रौद्योगिकी और 11 जुलाई को भूगोल की परीक्षा होगी। 

English summary :
Central Board of Secondary Education (CBSE) Board Exam 2020: Board had decided to hold the remaining 10th and 12th examinations from July 1 to 15, a petition was filed by parents in the Supreme Court for cancellation. The petition said that CBSE should be directed to give marks to students on the basis of internal assessment in view of the corona virus epidemic.


Web Title: cbse 10th 12th board exam 2020 breaking news update in hindi

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे