CAT 2020 schedule: कैट का शेड्यूल जारी, 5 अगस्त से ऑनलाइन होंगे रजिस्ट्रेशन, आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 सितंबर

By रामदीप मिश्रा | Published: July 30, 2020 02:39 PM2020-07-30T14:39:03+5:302020-07-30T14:39:03+5:30

CAT 2020 schedule:कैट 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 28 अक्टूबर, 2020 को जारी किया जाएगा। वहीं, देशभर में 156 शहरों में फैले विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में 29 नवंबर, 2020 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

CAT 2020 schedule released, online registration to begin from August 5, 2020 | CAT 2020 schedule: कैट का शेड्यूल जारी, 5 अगस्त से ऑनलाइन होंगे रजिस्ट्रेशन, आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 सितंबर

कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए शिड्यूल जारी कर दिया गया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

HighlightsCAT 2020 के लिए आधिकारिक तौर पर शेड्यूल जारी कर दिया है।ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 5 अगस्त, 2020 से शुरू होगी।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने (IIM) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2020) के लिए आधिकारिक तौर पर शेड्यूल जारी कर दिया है। बताया गया है कि ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 5 अगस्त, 2020 से शुरू होगी। पंजीकरण की आखिरी तारीख 16 सितंबर रखी गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार कैट 2020 परीक्षा के लिए iimcat.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।

कैट 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 28 अक्टूबर, 2020 को जारी किया जाएगा। वहीं, देशभर में 156 शहरों में फैले विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में 29 नवंबर, 2020 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं, परीक्षा का परिणाम जनवरी 2021 के दूसरे सप्ताह तक घोषित होने की संभावना जताई जा रही है।

आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि CAT 2020 परीक्षा की प्रक्रिया को COVID-19 संकट को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जाना है। कैट वेबसाइट द्वारा प्रदान की गई जानकारी केंद्र और राज्य सरकारों और आईआईएम द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्णयों और निर्देशों पर निर्भर है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए कैट वेबसाइट को नियमित रूप से देखें।

कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग वर्गों के हिसाब से रखा गया है। एससी, एसटी और पीडब्लूडी उम्मीदवारों को 950 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि दूसरे वर्ग के उम्मीदवारों को 1900 रुपये का भुगतान करना होगा।

CAT 2020 Exam: जानिए महत्वपूर्ण तारीखें 

- रजिस्ट्रेशन 5 अगस्त 2020 को खोले जाएंगे।

- आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर 2020 रखी गई है। उम्मीदवार शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

- अभ्यर्थी एडमिड कार्ड 28 अक्टूबर 2020 से डाउनलोड कर सकते हैं।

- परीक्षा 29 नवंबर 2020 को आयोजिक करवाई जाएगी 

- उम्मीद जताई जा रही है कि रिजल्ट की घोषणा-जनवरी 2021 में की जाएगी।

Web Title: CAT 2020 schedule released, online registration to begin from August 5, 2020

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे