CAT 2019 Result: कैट के नतीजे हुए घोषित, 10 परिक्षार्थियों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल स्कोर

By भाषा | Published: January 4, 2020 05:27 PM2020-01-04T17:27:08+5:302020-01-04T17:27:08+5:30

कैट परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 2019 को किया गया था। परीक्षा की आंसर की और फाइनल आंसर की दोनों पहले ही जारी की जा चुकी है।

CAT 2019 Result: CAT results declared, 10 testers achieved 100% score | CAT 2019 Result: कैट के नतीजे हुए घोषित, 10 परिक्षार्थियों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल स्कोर

CAT 2019 Result: कैट के नतीजे हुए घोषित, 10 परिक्षार्थियों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल स्कोर

कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए जिसमें 10 परिक्षार्थियों ने पूरे 100 पर्सेंटाइल हासिल किये हैं।  अधिकारियों ने बताया कि सभी दस उम्मीदवार प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के हैं। उन्होंने बताया कि कैट 2019 में पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक परीक्षार्थियों की संख्या देखी गई।

जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि कैट परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 2019 को किया गया था। परीक्षा की आंसर की और फाइनल आंसर की दोनों पहले ही जारी की जा चुकी है।

हालांकि अभी तक आईआईएम कोझीकोड़ ने कैट परीक्षा के रिजल्ट की तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है रिजल्ट को अगले हफ्ते रविवार या सोमवार यानी कि 5- 6 जनवरी को जारी कर दिया जाएगा। याद हो कि पिछले साल कैट परीक्षा का रिजल्ट 5 जनवरी को जारी किया गया था।

इस परीक्षा में 2,09,926 उम्मीदवार बैठे थे। देश के 156 शहरों के 376 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था।

रिजल्ट ऐसे करें चेक
1- अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक करने के लिए विभाग की वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।

2- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक को क्लिक करें।

3- यहां आपको अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा।

4- अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। आप इसका प्रिंट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Web Title: CAT 2019 Result: CAT results declared, 10 testers achieved 100% score

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे