BSEB Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड ने जारी किए 10वीं कक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक

By मनाली रस्तोगी | Published: May 26, 2020 12:41 PM2020-05-26T12:41:27+5:302020-05-26T12:41:27+5:30

Bihar School Education Board (BSEB) 10th/Matric Result 2020 Declared Online: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं कक्षा के बोर्ड परिणाम की घोषणा कर दी है। ऐसे में छात्र-छात्राएं अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

BSEB Bihar Board 10th matric Result 2020 declared online live updatBSEB Bihar Board 10th matric Result 2020 declared online live update at biharboard.online | BSEB Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड ने जारी किए 10वीं कक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक

BSEB Bihar Board 10th Result 2020 (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किए 10वीं कक्षा के नतीजेछात्र-छात्राएं बिहार बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं नतीजे

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने लॉकडाउन के दौरान 10वीं कक्षा के बोर्ड परिणाम की घोषणा कर दी है। ऐसे में छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड द्वारा 12वीं के नतीजे घोषित करने के बाद लंबे समय से 10वीं बोर्ड के छात्र-छात्राएं अपने नतीजों का इंतजार कर रहे थे। इस तरह से अब 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का इंतजार भी अब खत्म हो गया है।

मालूम हो, कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से कॉपियों के मूल्यांकन में देरी हो रही थी, जिसके कारण नतीजे जारी होने में भी देरी हुई। हालांकि, पिछले हफ्ते के आखिर में ये जानकारी सामने आ गई थी कि मूल्यांकन का काम खत्म हो गया है। ऐसे में अब स्टूडेंट्स बीएसईबी कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2020 के परिणाम ऑनलाइन अपलोड होने के बाद वेब पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करके देख सकते हैं। बिहार बोर्ड के पहले के शेड्यूल अनुसार नतीजों को मार्च-अप्रैल में ही जारी किया जाना था। बिहार बोर्ड की ओर से इंटर के नतीजे 24 मार्च को ही जारी कर दिए थे और उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन का भी ऐलान किया था।

बता दें कि बिहार बोर्ड से 10वीं की परीक्षा के लिए करीब 15 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन इसी साल 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच किया गया था। इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में करीब 15 लाख छात्रों ने भाग लिया है। यही नहीं, परीक्षाएं करवाने के लिए प्रदेश भर में 1368 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।  

Bihar Board 10th Result Check: वेबसाइट पर छात्र ऐसे करें चेक

स्टेप 1: छात्र सबसे पहले biharboardonline.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: बीएसईबी बोर्ड परिणाम 2020 चेक करने के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: रोलनंबर सहित सभी जानकारी सब्मिट करें।

स्टेप 4: आपका बिहार बोर्ड परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

स्टेप 5: अपने बीएसईबी परिणाम को ध्यान से देखें।

स्टेप 6: सॉफ्टकॉपी पीडीएफ डाउनलोड करें / परिणाम का प्रिंटआउट भी लें।

Bihar Board 10th/Matric Result 2020 Check: छात्र ऐसे करें SMS के जरिए बिहार बोर्ड का रिजल्ट चेक

स्टेप 1: छात्रों को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर मैसेज बॉक्स को खोलना होगा।

स्टेप 2: इसके बाद मैसेज बॉक्स में BSEB10-space-ROLLNUMBER टाइप करना होगा।

स्टेप 3: फिर मैसेज को 56263 पर भेजना होगा।

स्टेप 4: कुछ ही देर में आपका रिजल्ट मोबाइल फोन की स्क्रीन पर होगा।
 
BSEB: बिहार बोर्ड के बारे में जानिए 

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड लोकप्रिय रूप से यानी बीएसईबी (BSEB) के नाम से जाना जाता है। BSEB एक प्राथमिक एजेंसी है जिसे माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तर पर बोर्ड परीक्षाओं को आयोजित करने और संचालित करने का काम सौंपा गया है। सामान्य प्रवृत्ति के अनुसार, बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए वार्षिक मैट्रिक परीक्षा और फरवरी और मार्च के महीनों में कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए मध्यवर्ती परीक्षा आयोजित करता है। वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं के अलावा, बीएसईबी सरकारी मानदंडों के अनुसार शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा, शारीरिक शिक्षा में प्रमाणपत्र और शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा भी आयोजित करता है।

English summary :
Bihar School Examination Committee (BSEB) 10th/Matric Result 2020 Declared Online Live Update: Students finally wait now over. 10th class student can check their result by visiting official website biharboard.online/Result.html and http://www.biharboardonline.com


Web Title: BSEB Bihar Board 10th matric Result 2020 declared online live updatBSEB Bihar Board 10th matric Result 2020 declared online live update at biharboard.online

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे