Bihar Police Exam 2019 Center List: बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी, ऐसे देखें अपना परीक्षा केंद्र

By ज्ञानेश चौहान | Published: January 7, 2020 01:51 PM2020-01-07T13:51:01+5:302020-01-07T16:27:11+5:30

बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी से किया जाएगा, जो कि 20 जनवरी तक चलेगा। ये परीक्षाएं दो पालियों में होंगी।

Bihar Police Exam 2019 full Center List released at csbc.bih.nic.in | Bihar Police Exam 2019 Center List: बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी, ऐसे देखें अपना परीक्षा केंद्र

Bihar Police Exam 2019 Center List: बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी, ऐसे देखें अपना परीक्षा केंद्र (Photo Credit: csbc.bih.nic.in)

Highlightsबोर्ड द्वारा जारी इस लिस्ट में रोल नंबर के आधार पर परीक्षा केंद्रों का आवंटन किया गया है।सिपाही के 11,880 पदों पर भर्ती के लिए 550 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल ने बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी है। बिहार पुलिस में सिपाही के 11,880 पदों पर भर्ती होनी है। केंद्रों की लिस्ट का पता करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपने परीक्षा केंद्र का पता कर सकते हैं। 

बोर्ड द्वारा जारी इस लिस्ट में रोल नंबर के आधार पर परीक्षा केंद्रों का आवंटन किया गया है। सिपाही के 11,880 पदों पर भर्ती के लिए 550 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल के अनुसार इस बार सिपाही भर्ती के लिए 12,66,000 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था।

अभ्यार्थी परीक्षा केंद्रों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें-Bihar Police Exam 2019 Center List

12 जनवरी को होगी लिखिल परीक्षा
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस साल बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी से किया जाएगा, जो कि 20 जनवरी तक चलेगा। ये परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। बिहार पुलिस में जिन पदों पर सिपाही भर्ती होनी है उनके नाम ये हैं- बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इण्डिया रिजर्व वाहिनी, रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी। 

पदों के लिए योग्यता 12वीं पास
बिहार पुलिस के इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 नवंबर 2020 थी। 12वीं पास उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था। इन पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण में लिखित परीक्षा कराई जाएगी। दूसरे चरण में शारीरिक योग्यता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी ।

लिखित परीक्षा के आधार पर शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक योग्यता में तीन स्पर्धाओं- दौड़, ऊंची कूद, और गोला फेंक में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर बनेगी।

English summary :
Central Selection Board of Constable has released the list of examination centers for the recruitment of constable in Bihar Police. Bihar Police has 11,880 posts to be recruited. To find out the list of centers, you can find your examination center by visiting the official website of the board, csbc.bih.nic.in.


Web Title: Bihar Police Exam 2019 full Center List released at csbc.bih.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे