Bihar Board Intermediate 12th results: शनिवार को आ सकते हैं 12वीं के नतीजे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 29, 2019 07:45 PM2019-03-29T19:45:58+5:302019-03-29T20:02:06+5:30

Bihar Board Intermediate 12th results: पिछले वर्ष कुल 12.07 लाख छात्रों ने बिहार बोर्ड की 12वीं के परीक्षा दी थी। साइंस साइड में 45 फीसदी छात्र पास हुए जबकि कॉमर्स साइड लेने वाले 82 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। आर्ट्स साइड लेने वाले 42 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की।

Bihar Board Intermediate 12th results to be declared on 30 March, Here is How to check | Bihar Board Intermediate 12th results: शनिवार को आ सकते हैं 12वीं के नतीजे

बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजे शनिवार को आ सकते हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार बोर्ड शनिवार को जारी करेगा 12वीं नतीजेयहां जानें रिजल्ट्स चेक करने का पूरा तरीका

Bihar Board Intermediate 12th results, BSEB Class 12 results: बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) शनिवार (30 मार्च) को आर्ट, साइंस और कॉमर्स साइड की 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर सकता है। ऐसा पहली बार है जब बिहार बोर्ड 28 दिनों के भीतर परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि मूल्यांकन प्रक्रिया 2 मार्च को शुरू की गई थी और बोर्ड 30 मार्च 2019 को परिणाम घोषित करने जा रहा है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स bsebssresult.com और biharboardonline.bihar.gov.in के जरिये रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 16 फरवरी, 2019 को संपन्न हुई थी। 

ऐसे करें रिजल्ट चेक

रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in. पर जाएं, इस पर दिए गए ‘result’ वाले लिंक पर क्लिक करें, एक नया पेज खुलेगा, मांगी गई जानकारी भरें और सब्मिट करें। ऐसा करते ही 12वीं का रिजल्ट दिखाई देगा। यहां से इसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

पिछले वर्ष कुल 12.07 लाख छात्रों ने बिहार बोर्ड की 12वीं के परीक्षा दी थी। साइंस साइड में 45 फीसदी छात्र पास हुए जबकि कॉमर्स साइड लेने वाले 82 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। आर्ट्स साइड लेने वाले 42 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की थी।

Web Title: Bihar Board Intermediate 12th results to be declared on 30 March, Here is How to check

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे