Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड ने आज से खोली स्क्रूटिनी के लिए एप्लिकेशन विंडो, जानिए कहां करना है आवेदन

By रामदीप मिश्रा | Published: May 29, 2020 01:07 PM2020-05-29T13:07:06+5:302020-05-29T13:10:34+5:30

bihar board 10th scrutiny window online form 2020 open information | Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड ने आज से खोली स्क्रूटिनी के लिए एप्लिकेशन विंडो, जानिए कहां करना है आवेदन

बिहार बोर्ड ने स्क्रूटिनी के लिए खोली एप्लीकेशन विंडो। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार मैट्रिक की परीक्षा में 80.59 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।स्क्रूटिनी विंडो आज (29 मई) से 12 जून तक उपलब्ध रहेगी।

पटनाः बिहार बोर्ड (Bihar Board 10th Result) ने 10वीं का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। इस बीच जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं वे स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्क्रूटिनी विंडो आज (29 मई) से 12 जून तक उपलब्ध रहेगी। जो छात्र स्क्रूटिनी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं।

Bihar Board ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'श्री आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 में सम्मिलित परीक्षार्थी यदि अपने किसी एक विषय या सभी विषयों में मिले अंक से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे संबंधित विषय की उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटिनी हेतु समिति की वेबसाइट पर 29 मई से 12 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।'

BSEB 10th Result: इस बार बिहार बोर्ड की परीक्षा में लड़कों ने मारी बाजी

बिहार मैट्रिक की परीक्षा में 80.59 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। वहीं इस बार टॉप फाइव में चार लड़कों ने जगह ली है। 96.20 अंकों के साथ हिमांशु राज बिहार टॉपर बन गए हैं। दूसरे नंबर पर दुर्गेश कुमर, तीसरे पर सुभाष कुमार, चौथे नंबर पर राजवीर और पांचवे पर जूली कुमारी रही हैं। इसके अलावा छठवें नंबर पर सन्नू कुमार, सातवें पर मन्नू कुमार, आठवें पर नवनीत कुमार, नौवें पर रंजीत कुमरा गुप्ता और 10वें नंबर पर अंकित राज रहे हैं। 

पिछले साल की तुलना में इस बार कम पास हुए छात्र

पिछले सालों की तुलना में बिहार बोर्ड का रिजल्ट कम रहा है। पिछले साल 80.73 फीसदी छात्र पास हुए थे और इस बार 80.59 फीसदी पास हुए हैं। कुल छात्र-छात्राएं 12 लाख, चार हजार, 30 पाए हुए हैं। जबकि, दो लाख, 89 हजार, 692 छात्र फेल हुए हैं। प्रथम श्रेणी नें चार लाख, तीन हजार, 392, द्वितीय श्रेणी में पांच लाख, 24 हजार, 217 और तृतीय श्रेणी में दो लाख, 75 हजार, 402 परीक्षार्थी पास हुए हैं।

BSEB: बिहार बोर्ड के बारे में जानिए 

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड लोकप्रिय रूप से यानी बीएसईबी (BSEB) के नाम से जाना जाता है। BSEB एक प्राथमिक एजेंसी है जिसे माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तर पर बोर्ड परीक्षाओं को आयोजित करने और संचालित करने का काम सौंपा गया है। सामान्य प्रवृत्ति के अनुसार, बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए वार्षिक मैट्रिक परीक्षा और फरवरी और मार्च के महीनों में कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए मध्यवर्ती परीक्षा आयोजित करता है। वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं के अलावा, बीएसईबी सरकारी मानदंडों के अनुसार शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा, शारीरिक शिक्षा में प्रमाणपत्र और शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा भी आयोजित करता है।

English summary :
Bihar Board 10th/Matric Result has declared. Meanwhile, students who are not satisfied with their results can apply for Scrutiny. The Scrutiny window will be available from today (May 29) to June 12. Students who want to apply for Scrutiny can go online by visiting the official website of the board biharboardonline.com.


Web Title: bihar board 10th scrutiny window online form 2020 open information

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे