बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज करेगा जारी, छात्र यहां जानें परिणाम से जुड़ी 10 खास बातें  

By रामदीप मिश्रा | Published: May 26, 2020 10:36 AM2020-05-26T10:36:25+5:302020-05-26T10:36:25+5:30

Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा दो हर दिन दो पालियों में आयोजित करवाई गई थी। प्रथम पाली में सात लाख, 74 हजार से अधिक छात्र बैठे थे। वहीं, दूसरी पाली में सात लाख, 54 हजार से अधिक छात्र बैठे थे।

bihar board 10th result 10 important things keep in mind while checking result | बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज करेगा जारी, छात्र यहां जानें परिणाम से जुड़ी 10 खास बातें  

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज करेगा जारी, छात्र यहां जानें परिणाम से जुड़ी 10 खास बातें  

Highlightsबिहार बोर्ड (Bihar Board 10th Result) आज 10वीं का रिजल्ट साढ़े 12 बजे जारी करने जा रहा है। रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा करेंगे।

पटनाः बिहार बोर्ड (Bihar Board 10th Result) आज 10वीं का रिजल्ट साढ़े 12 बजे जारी करने जा रहा है। रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा करेंगे। इस दौरान छात्र अपना रिजल्ट  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in पर लॉगइन कर रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं आपको बिहार बोर्ड के रिजल्ट के संबंध में यह 10 बातें जाननकी जरूरी हैं। 

1- BSEB से 10वीं की परीक्षा के लिए करीब 15 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में करीब 15 लाख छात्रों ने भाग लिया है।

2- इस साल बिहार बोर्ड की परीक्षाओं में सात लाख, 83 हजार से अधिक छात्राएं बैठी हैं। वहीं, सात लाख, 46 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए हैं। छात्रों के मुकाबले छात्राएं ज्यादा हैं।

3- बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा दो हर दिन दो पालियों में आयोजित करवाई गई थी। प्रथम पाली में सात लाख, 74 हजार से अधिक छात्र बैठे थे। वहीं, दूसरी पाली में सात लाख, 54 हजार से अधिक छात्र बैठे थे।

4- इस साल 10वीं के टॉपर्स से ऑनलाइन इंटरव्यू भी किए गए हैं ताकि कोई संशय नहीं रहे। मेरिट लिस्ट बनाने से पहले उच्चतम अंक लाने वाले कई छात्रों का इंटरव्यू किया गया है। 

5- इस बार लॉकडाउन के कारण मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन में करीब डेढ़ महीने की देरी हो गई है। बिहार बोर्ड के पहले के शेड्यूल अनुसार, नतीजों को मार्च-अप्रैल में ही जारी किया जाना था। 

6- लॉकडाउन के कारण 31 मार्च के बाद से पांच मई तक मूल्यांकन कार्य बंद रहा। इस दौरान 75 फीसदी मूल्यांकन हो गया था। 6 मई से मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ और रिजल्ट की तैयारियां की गईं। 

7- बिहार बोर्ड की ओर से इंटर के नतीजे 24 मार्च को ही जारी कर दिए थे और उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन की भी घोषणा की थी। 

8- बीते साल पांच अप्रैल को रिजल्ट घोषित हुआ था और इस बार भी उम्मीद जताई जा रही थी कि समय पर जारी किया जाएगा, लेकिन उससे पहले ही लॉकडाउन लगा दिया गया।

9- बीती साल बिहार बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट 80.73 फीसदी रहा था। 

10- इस बार छात्रों को 20 फीसदी अतिरिक्त विकल्प वाले प्रश्न दिए गए थे, जिससे रिजल्ट में छात्रों को फायदा मिल सकता है और प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है।

 

Bihar Board 10th Result Check: 10वीं के छात्र वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

स्टेप 1:biharboardonline.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: बीएसईबी बोर्ड परिणाम 2020 चेक करने के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: रोलनंबर सहित सभी जानकारी सब्मिट करें।

स्टेप 4: आपका बिहार बोर्ड परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

स्टेप 5: अपने बीएसईबी परिणाम को ध्यान से देखें।

स्टेप 6: सॉफ्टकॉपी पीडीएफ डाउनलोड करें / परिणाम का प्रिंटआउट भी लें।

Bihar Board 10th Result Check: छात्र ऐसे करें SMS के जरिए करें रिजल्ट चेक

स्टेप 1: छात्रों को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर मैसेज बॉक्स को खोलना होगा।

स्टेप 2: इसके बाद मैसेज बॉक्स में BSEB10-space-ROLLNUMBER टाइप करना होगा।

स्टेप 3: फिर मैसेज को 56263 पर भेजना होगा।

स्टेप 4: कुछ ही देर में आपका रिजल्ट मोबाइल फोन की स्क्रीन पर होगा।

English summary :
Bihar School Examination Board is popularly known as BSEB. Conduct board examinations at the secondary and higher secondary school levels every year. As per the general trend, the board conducts annual matriculation examination for students of class 10th and intermediate examination for students of class 12th in the months of February and March.


Web Title: bihar board 10th result 10 important things keep in mind while checking result

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे