पटना,19 अगस्त: बिहार एजुकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित इस साल कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषणा तके बाद कंपार्टमेंट का रिजल्ट घोषित करने वाला है। जिन छात्रों ने इस साल की कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट की परीक्षा दी थी जल्द ही उनका रिजल्ट घोषित किया जाएगा। ताजा खबरों की मानें तो रिजल्ट कल यानी 20 अगस्त को जारी किया जा सकता है। हालांकि अभी रिजल्ट की तारीख की घोषणा नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है रिजल्ट कल तक घोषित हो सकते हैं। छात्र बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर चेक कर सकते हैं।
मालूम हो कि बिहार बोर्ड ने इस साल कक्षा 12वीं का रिजल्ट 6 जून को जारी किया था। बता दें कि कंपार्टमेंट का रिजल्ट पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद रिजल्ट रोक दिया गया था।
इस साल कंपार्टमेंट की परीक्षा जुलाई में आयोजित कराया गया था। सभी छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए 20 अगस्त को बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट biharboardonline.com पर नजर बनाए रखें।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- छात्र बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं। - इसके बाद यहां Bihar 12th Compartment Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें। - यहां नाम, रोल नंबर और पूछी गई जानकारी दर्ज करें। - सब्मिट करने के बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा। भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले लें।