सेना भर्ती एग्जाम में ऐसे धांधली करते हुए पकड़े गए 9 'मुन्नाभाई'
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 26, 2018 15:21 IST2018-07-26T14:40:07+5:302018-07-26T15:21:19+5:30
Army Entrance Exam 9 candidates held: वेस्ट दिल्ली के डीसीपी विजय कुमार ने कहा कि सभी आरोपियों पर धोखाधड़ी के तहत FIR दर्ज कर लिया गया है।

Army Entrance Exam| सेना भर्ती एग्जाम धांधली | 9 candidates arrested during physical test
नई दिल्ली, 26 जुलाई: प्रतियोगी और सरकारी नौकरी के परीक्षाओं में धांधली का मामला थमने वाला नहीं है। नई दिल्ली में सेना भर्ती एग्जाम में धांधली का एक मामला सामने आया है। दरअसल, सेना भर्ती एग्जाम के दौरान नौ लोगों को धांधली के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा गया और उन्हें दिल्ली पुलिस के हवाले सौंप दिया है। आरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए दिल्ली के नारायणा थाना पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।
दिल्ली के सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो में चल रहा था एग्जाम
बता दें कि इन दिनों दिल्ली कैंट के सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो में भारतीय आर्मी भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। शारीरिक परीक्षा के दौरान सेना को कुछ छात्रों पर संदेह हुआ और परीक्षा के दौरान ही उन परीक्षार्थियों के पेपर चेक किए जिसमें फर्जीवाड़ा पाया गया सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद अन्य आरोपी दूसरे सेंटर में एग्जाम दे रहे थे। सेना ने फौरन दिल्ली वेस्ट पुलिस को सूचना दी।
मुजफ्फरपुर यौन उत्पीड़न मामलाः बिहार के मंत्री के पति पर बालिका गृह आने-जाने का लगा आरोप
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी का आरोप लगाकर जेल भेज दिया। इन आरोपियों की पहचान हो गई है। इसमें से टुंडला फिरोजाबाद निवासी केहर सिंह, अहल्दापुर फिरोजाबाद निवासी शीलेष, गुडउ फिरोजाबाद निवासी अवनीश कुमार, तेजगंज आगरा निवासी राम अवतार, जींद हरियाणा निवासी सोनू, मोहम्यापुरी बिहारी फिरोजाबाद निवासी दीपक, नंगला सतेह फिरोजाबाद निवासी संदीप कुमार, सिकोहाबाद फिरोजाबाद निवासी नवल किशोर और अहल्दापुर फिरोजाबाद निवासी बंटू शामिल है।
राजस्थान: मुस्लिम लड़की से प्यार करने की वजह से दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, 2 गिरफ्तार
वेस्ट दिल्ली के डीसीपी विजय कुमार ने कहा कि सभी आरोपियों पर धोखाधड़ी के तहत FIR दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस रैकेट में ज्यादा लोग शामिल हैं या नहीं इसकी जांच चल रही है।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट