यूनिवर्सिटी ऑफ इलाबाहाद (UoA) या इलाहाबाद विश्वविद्याल ने अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्स में एडिशन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। अभ्यार्थी यह रिजल्ट (Allahabad University UGAT &P GAT Result 2019) इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। विश्वविद्यालय ने रिजल्ट 16 जून को देर शाम को जारी किया।
विश्वविद्यालय ने बताया कि एडमिशन पोर्टल पर (admission portal) बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc.), बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com।), B.SC (होम साइंस), बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) के स्कोर कार्ड लाइव कर दिये है।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक जून के तीसरे सप्ताह से अंडर ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगा।
अभ्यार्थी ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट (Allahabad University UGAT & PGAT Result Declared 2019)
- अभ्यार्थी सबसे पहले Allahabad University की आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाएं। - होम स्क्रीन पर - अभ्यार्थी यूजी के लिए UET Result और पीजी के लिए PET Result के लिंक पर क्लिक करें। - यहां पूछी गई जानकारियां दर्ज करें, जैसे - रोल नंबर, जन्मतिथि और पाठ्यक्रम - कुछ देर बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा।. - इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट करा लें ।