अखिलेश यादव की बेटी ने सीआईएससीई की 12वीं की परीक्षा में हासिल किए 98 प्रतिशत अंक, पूर्व सीएम ने ट्वीट कर कही ये बात
By सुमित राय | Published: July 11, 2020 03:25 PM2020-07-11T15:25:16+5:302020-07-11T15:25:16+5:30
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बेटी आदिती को सीआईएससीई की 12वीं की परीक्षा आईएससी में 98 प्रतिशत अंक मिले हैं।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव ने 'द काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन' (सीआईएससीई) की 12वीं की परीक्षा आईएससी में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसके बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है।
अखिलेश ने ट्विटर पर खुशी जाहिर करते लिखा है, "मेरी बेटी अदिति को ISC 12वीं में 98 प्रतिशत नंबरों के लिए बधाई। कड़ी मेहनत करने वाले सभी स्टूडेंट्स पर गर्व है। ये सभी हमारे भविष्य को उज्जवल बनाएंगे।" अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर उनकी बेटी ने जवाब दिया और लिखा, "थैंक यू पापा।"
Thanku Papa https://t.co/YnvCGzJs3m
— Aditi Yadav (@Aditiyadav52500) July 11, 2020
10वीं में 99.33 और 12वीं में 96.52 फीसदी छात्र हुए पास
बता दें कि 'द काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन' (सीआईएससीई) ने शुक्रवार को 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईसीएस) के नतीजे घोषित किए। इस साल इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 10वीं में 99.33 प्रतिशत और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं में 96.84 प्रतिशत छात्र उतीर्ण हुए हैं, जो पिछले साल से बेहतर है। पिछले साल 10वीं में 98.54 प्रतिशत और 12वीं में 96.52 फीसदी छात्र सफल हुए थे।
सीआईएससीई ने इस बार जारी नहीं किया मेरिट लिस्ट
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सीआईएससीई ने इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया है। बोर्ड के सचिव गेरी अराथून ने बताया कि सीआईसीएसई बोर्ड असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा की मेरिट सूची प्रकाशित नहीं करेगा।
10वीं में 2 लाख और 12वीं में 88 हजार छात्र
सीआईएससीई के 10वीं (आईसीएसई) में 2 लाख 7 हजार 902 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 2 लाख 6 हजार 525 छात्र पास हुए, जबकि 12वीं (आईसीएस) की परीक्षा में 88 हजार 409 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 85 हजार 611 छात्र पास हुए हैं।
आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी होंगे रद्द हुए पेपर्स के रिजल्ट
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण बोर्ड ने आईसीएसई और आईएससी के 19 मार्च से 31 मार्च के बीच की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। पिछले महीने परिषद ने सुप्रीम कोर्ट में बताया था कि वह बची हुई परीक्षाओं को रद्द करने के लिए तैयार है और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों के रिजल्ट जारी किए जाएंगे।