ओडिशा के मेडिकल कालेजों में सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10 फीसदी आरक्षण

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 26, 2019 08:11 AM2019-06-26T08:11:36+5:302019-06-26T08:11:36+5:30

10% reservation for poor people of general category in medical colleges of Odisha | ओडिशा के मेडिकल कालेजों में सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10 फीसदी आरक्षण

ओडिशा के मेडिकल कालेजों में सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10 फीसदी आरक्षण

Highlightsओडिशा में केंद्र सरकार ने एमबीबीएस की 100 सीट बढ़ाए जाने को मंजूरी दे दी. तीन मेडिकल कालेजों में इस शिक्षा सत्र से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मंगलवार को दस फीसदी आरक्षण देने का निर्णय किया है.

ओडिशा सरकार ने राज्य के तीन मेडिकल कालेजों में इस शिक्षा सत्र से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मंगलवार को दस फीसदी आरक्षण देने का निर्णय किया है. इससे पहले केंद्र सरकार ने एमबीबीएस की 100 सीट बढ़ाए जाने को मंजूरी दे दी.

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्य सरकार को बारीपदा में स्थित पंडित रघुनाथ मुर्मु मेडिकल कालेज एवं अस्पताल और कोरापुट स्थित शहीद लक्ष्मण नायक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में 25-25 सीटें बढ़ाने की स्वीकृति दी. इन दोनों चिकित्सा महाविद्यालयों में अब एमबीबीएस पाठ्यक्रम में 125 -125 छात्र दाखिला ले सकेंगे. हालांकि, उनकी पूर्व क्षमता 100-100 सीटों की है.

इसी प्रकार बर्ला स्थित वीर सुरेंद्र साई चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में एमबीबीएस की 50 अतिरिक्त सीटों का इजाफा करने की मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही अब इस संस्थान में छात्रों की संख्या बढ़ कर पहले के 150 की अपेक्षा 200 हो जाएगी.

Web Title: 10% reservation for poor people of general category in medical colleges of Odisha

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Odishaओड़िसा